अनोखी शादी : बहन की इच्छा पर भाइयों ने 'भात' में दिए 25 कट्टे यूरिया खाद
The Chopal
बीते कई महीनों से किसानों को खाद ना मिलने पर परेशानी का सामना किसानों को उठाना पड़ रहा है. यूरिया खाद डिपो पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती है. इस कड़ी में हरियाणा में एक भाई ने अपनी बहन के यहां यूरिया खाद से भात भरा यह बहुत रोचक है. आमतौर पर बहुत सारा कैश व सोना दिया जाता रहा है. परंतु हरियाणा के एक गांव में अलग ही तरह का भात भरा गया है, जिसकी चर्चा चारों तरफ सुनाई पड़ रही है.
हरियाणा राज्य में हिसार जिले के गांव पुट्टी सैमन में भी अजीबोगरीब शादी देखने को मिली है. जिसमें यूरिया खाद की कमी से परेशान बहन के परिवार को भाइयों ने 25 बैग यूरिया खाद देकर भात भरा है. भात में मात्र 25 बैग यूरिया के दिए. साथ ही उस बही में भी लिखवाए जिसमें भात में दिए जाने वाले शगुन के बारे में लिखत होती है. इस भात का मकसद सरकार को सबक देकर किसानों की समस्या का हल करने का सुझाव परदर्शित करने का प्रयास किया गया हैं.
हिसार जिले के गांव पुट्टी सैमन समुंदर की बेटी बबली की शादी थी. एक तरफ शादी और दूसरी तरफ गेहूं में खाद डालने की चिंता. जब शादी की तैयारियों को लेकर संतोष के भाई जुलाना निवासी नरेंद्र लाठर पर जब फ़ोन पर बात हुई तब बहन संतोष ने कहा कि भाई बाकी तैयारियां तो पूरी हो गई. परंतु गेहूं की फसल के लिए यूरिया खाद नहीं मिल रही है. तो भाई नरेंद्र ने कहा कि बहन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. खाद का इंतजाम कर दूंगा.
उसके बाद जब शादी में सभी भाती पहुंचे तो साथ में एक गाड़ी में 25 कट्टे यूरिया खाद के भी लेकर आए. यह देखकर नरेंद्र की बहन संतोष के चेहरे पर जो खुशी दूर तक झलक रही थी. संतोष ने कहा कि भाई तुमने भात में इतना बड़ा तोहफा देकर हमारी परेशानीयों का समाधान कर दिया.
25 कट्टा यूरिया बही में लिखा गया
जब भात लेने की रस्म शुरू हुई तब बही में कन्यादान के अलावा 25 बैग यूरिया के खाद में लिखा गया. मौके पर वहां मौजूद लोगों ने कहा कि ऐसा भात जीवन में कम ही देखने को मिलता है. साथ ही सरकार को भी संदेश जाता है की किसान बिना खाद के परेशान है. उन्हें खाद बीज सही समय पर उपलब्ध करवाएं यह सुनिश्चित किया जा सके.