विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा, उन्होंने लिखा- 'भारतीय रेलवे की सेवा...
Vinesh Phogat Railway: महिला पहलवान विनेश फोगाट की कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर चल रही है. इसी बीच विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा देने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके दी है. पेरिस ओलंपिक के दौरान उन्होंने रेसलिंग को भी अलविदा कह दिया था. रेलवे की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद यह माना जा रहा है कि अब उनका कांग्रेस में शामिल होना तय हो गया है. कहा जा रहा है कि शुक्रवार को वह कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.
विनेश फोगाट नौकरी से दिए गए इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि, ' मैं अपने परिवार के हालात और कई निजी कारणों की वजह से भारतीय रेलवे में डीसीडी स्पोर्ट्स की ड्यूटी नहीं कर पाऊंगी. मैं किसी भी प्रकार के बिना दबाब के अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं. मेरी यह अपील है कि मेरे इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से सेवाओं से मुक्त कर दिया जाए. मैं अपने नोटिस पीरियड की जगह है एक महीने की सैलरी डिपॉजिट करूंगी'
उन्होंने एक्स पर लिखा- भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक याद रहने योग्य और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने खुद को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की हमेशा आभारी रहूंगी.