स्वास्थ्य विभाग का अजीबो -गरीब कारनामा, 4 महीने पहले मृत महिला को लगा दी कोरोना वैक्सीन

The Chopal , Bahadurgarh हरियाणा राज्य में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. हरियाणा के जिले बहादुरगढ़ में चार महीने पहले महिला की मौत हो गई थी लेकिन अब उसी महिला को कोरोना वैक्सीन लगाने का मैसेज आया तो परिजन हरकत में आए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को काफी फजीहत का सामना
 

The Chopal , Bahadurgarh 

हरियाणा राज्य में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. हरियाणा के जिले बहादुरगढ़ में चार महीने पहले महिला की मौत हो गई थी लेकिन अब उसी महिला को कोरोना वैक्सीन लगाने का मैसेज आया तो परिजन हरकत में आए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है . Weird act of health department bhadurgarh

जानकारी अनुसार बता दे की बहादुरगढ़ की सुमित्रा दहिया का मौत 4 मई 2021 को हो गई थी . सुमित्रा को पहली डोज आदर्श नगर पीएचसी से 13 अप्रैल को लगी थी, लेकिन अब परिजनों के पास अचानक वैक्सीन लगने का मैसेज आया तो वो हैरान रह गए.

परिजनों ने जानकारी दी कि सुमित्रा का देहांत हुए करीब चार महीने निकल चुके हैं. अब कागजों में फिर से सुमित्रा को कोरोना वैक्सीन लगा दी गई है. जिसके बाद परिजनों के मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हुआ है. इसकी शिकायत उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से की है. Weird act of health department bhadurgarh

मृतक सुमित्रा के बेटे योगेश ने अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी है. योगेश का कहना है कि आधार कार्ड का दुरुपयोग हुआ है या आंकड़े गलत दिखाए गए हैं. दूसरी डोज का सर्टिफिकेट रद्द किया जाए. मामले में लापरवाही करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

उधर, डॉ. सुंदरम ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला आ गया है. किस वजह से ऐसा हुआ और किस की लापरवाही हुई, इस बारे में अभी जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो दोषी पाया जाता है, उस पर सख्त कार्रवाई होगी.

लव राशिफल 30 सितंबर 2021, Aaj Ka Love Rashifal 30 September 2021