ख़ुशखबरी:-हरियाणा पहुंची कोरोना वैक्सीन, 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को लगेंगे टिके

आखिरकार कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया और देश को पहली वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ मिल गई। यही नहीं वैक्सीन की पहली खेप भी कई राज्यों को मिल चुकी है। इसी कड़ी में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन को दिल्ली से हरियाणा के करनाल जिले में पहुंचाया गया। DC निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना वैक्सीन
 

आखिरकार कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया और देश को पहली वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ मिल गई। यही नहीं वैक्सीन की पहली खेप भी कई राज्यों को मिल चुकी है। इसी कड़ी में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन को दिल्ली से हरियाणा के करनाल जिले में पहुंचाया गया। DC निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की 4 लाख डोज पहुंच चुकी हैँ,

वैक्सीन सप्लाई के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए वेयरहाउसों में करनाल स्थित स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय का वेयर हाउस भी शामिल है। इस वेयर हाऊस में पैरा मिलिट्री फोर्सेस के लिए दवाइयां आती हैं। यहां नॉर्थ जोन में सप्लाई होती है। पोलियो की डोज भी इसी स्टोर में आती है। अब कोरोना की वैक्सीन भी यहां पर पहुंच चुकी है,

करनाल में 16 जनवरी को 4 सेंटरों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। CMO डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि कल्पना चावला मेडिकल राजकीय कॉलेज, पार्क अस्पताल, CHC घरौंडा और कुंजपुरा में वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 5 लोगों की टीम तैनात की गई है। इनके साथ एक-एक सिक्योरिटी गार्ड भी रहेगा।