हरियाणा में भरे जाएंगे जेई (JE) के खाली पड़े पद, कामकाज हो रहा प्रभावित

The Chopal , Harayan Haryana Govermet Job : हरियाणा प्रदेश में जूनियर इंजीनियर के खाली पड़े पद जल्द ही भरे जाएंगे. यह भर्ती सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और बागवानी विभाग में जेई (JE) के पदों पर होंगे. यह कदम काफी तादाद चयनित युवाओं के इन पदों पर ज्वाइन नहीं करने के कारण उठाया गया है. अब
 

The Chopal , Harayan

Haryana Govermet Job : हरियाणा प्रदेश में जूनियर इंजीनियर के खाली पड़े पद जल्‍द ही भरे जाएंगे. यह भर्ती सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और बागवानी विभाग में जेई (JE) के पदों पर होंगे. यह कदम काफी तादाद चयनित युवाओं के इन पदों पर ज्वाइन नहीं करने के कारण उठाया गया है. अब खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हरियाणा प्रदेश सरकार ने संबंधित 10 महकमों और बोर्ड-निगमों से रिक्त पदों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

मैकेनिकल सिविल, इलेक्ट्रिकल, और बागवानी विभागाें में होगी नियुक्तियां,

बता दें की सामान्य प्रशासन विभाग ने शहरी स्थानीय निकाय, कृषि, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), पुलिस आवास विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ ही हैफेड, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, मार्केटिंग बोर्ड, आवास बोर्ड, वेयर हाउस कारपाेरेशन व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मुखियाओं से भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित होने के 1 साल बाद भी ज्वाइन नहीं करने या फिर त्यागपत्र देने के कारण रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को रिक्त पदों की जानकारी देते हुए सामान्य प्रशासन विभाग को भी इसकी जानकारी देनी होगी.

जानकारी बता दें की हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने दिसंबर 2019 में अलग-अलग महकमों और बोर्ड-निगमों में जेई की भर्ती निकाली थी. अलग-अलग चरणों में हुई परीक्षा के रिजल्ट पिछले साल जून में घोषित किए गए थे. करीब 1 साल बाद भी कई चयनित युवाओं ने इन पदों पर ज्वाइन नहीं किया है. ऐसे में संबंधित महकमों में कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसलिए प्रदेश सरकार ने इन पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को रिक्त पदों की जानकारी देते हुए सामान्य प्रशासन विभाग को भी इसकी जानकारी देनी होगी. Haryana Govermet Job

आचार्य चाणक्य नीति : यात्रा, पढ़ाई और खेती करते समय आचार्य की इन बातों का जरूर ध्यान रखे?

इस सप्ताह लॉन्च होंगे यह शानदार धांसू स्मार्टफ़ोन, जानिए क़ीमत और फीचर्स