Vastu Upay: दुकान में नहीं आ रहें ग्राहक, बस इतना सा कर लें उपाय लग जाएगी लाइन
Vastu Upay For Shop : कोई भी बिजनेस हो जैसे दुकान, ऑफिस अपने काम में अच्छी कमाई करने के लिए हर कोई काफी मेहनत करता है। के बाद भी अगर सफलता नहीं मिले, अच्छी आमदनी ने हो, तो हर कोई व्यक्ति निराशा हो जाता है। इसके लिए हम आपको ऐसे चार उपाय बताने जा रहे हैं, उन उपायों को अपने से आपकी दुकान में ग्राहकों की लाइन लग जाएगी।
Vastu Tips For Shop : दुकान हो या हो ऑफिस अपने कारोबार में दिन-रात तरक्की के लिए हर कोई जी-तोड़ मेहनत करता है। इसके बावजूद अगर मनमुताबिक सफलता न मिलें अथवा आमदनी न हो, तो निराशा मन में अंदर तक जगह बना लेती है। लेकिन क्या आप जानते है, कई ऐसी चीजें है जिन्हें अज्ञानवश हम करते है, और हमारा कारोबार उतार-चढ़ाव में चलने लगता हैं। आज हम यहां कुछ वास्तु दोषों के बारे में आपको बता रहे है, जिन्हें जान लेवें।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पूर्व दिशा, उत्तर दिशा और ईशान कोण में जिस भी दुकान का मुख खुलता है, वह अत्यंत शुभ होती है। इस तरह की दुकानों पर व्यक्ति की सफलता की सबसे अधिक उम्मीद रहती है। वहीं, पश्चिम और दक्षिण दिशा में दुकान मुख होने से कारोबार में नुकसान संभावना बनती है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अपनी दुकान में भगवान का एक छोटा सा मंदिर अवश्य स्थापित करें। मंदिर में प्रतिदिन सुबह -शाम धूप-बत्ती जलावें। साथ ही पूजा करें। इसके अलावा दुकान की दीवारों पर शुभ-लाभ जैसे पवित्र मांगलिक चिह्न भी अंकित करें, इससे प्रथम पूज्य गणेश जी की कृपा बनी रहती है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मालिक को भूलकर भी दुकान की बीम के नीचे अपनी गद्दी नहीं लगानी चाहिए। ना ही वहां कैश काउंटर बनाना चाहिए। अगर आप इस बीम को हटा नहीं सकते, तो उस जगह पर पूजा में पूजी गई बांसुरी वहां पर लटका देवें। इससे वास्तु दोष दूर होता है और दुकान अच्छी चलती है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दुकानदार को ग्रहक को सामान बेचते वक्त उत्तर दिशा में मुख रखना चाहिए। इससे कारोबार में आमदनी बनी रहती है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। इसके लिए हम किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करते हैं। कोई भी काम करने से पहले कृपया ज्योतिष या पंडित से सलाह जरूर ले ले।