ग्वार में बड़ी गिरावट, कई मंडियो में 700 रूपये तक गिरे भाव, NCDEX पर रही तेजी, जानें ताज़ा रेट

 

Guar bhav 21 November 2022: नमस्कार किसान भाइयों: पिछले एक सप्ताह की उठापटक के घटनाक्रम में ग्वार भाव ने कई तरह से रंग बदले, ग्वार भाव में तेजी को लेकर किसान लंबे वक़्त से इंतजार कर रहें हैं, बीते सप्ताह से ग्वार में आई एकदम तेजी से किसानों के चेहरे खिल उठे लेकिन यह तेजी का तूफान ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया, आज सोमवार लगभग सभी मंडियो में शनिवार के मुकाबले ग्वार मंदा रहा, कई मंडियो में तो 500 रूपये प्रति किवंटल की गिरावट दर्ज की गई.

बीते सप्ताह से बढ़ते भावों को लेकर मंडियो में आ रही आवक की रफ़्तार कम हुई और किसानों के ज्यादा तेजी के इंतजार में ग्वार को रोक लिया. लेकिन यह तेजी का सैलाब ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया. अब जिस प्रकार से चल रहें घटनाक्रम में यह अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता की ग्वार में तेजी आएगी या मंदी, इसलिए किसान व्यापार भी सोच-समझ कर करें,

परंतु जानकारी बता दें की ग्वार के भावों में आज NCDEX वायदा पर तेजी जारी है. वहीं हाजिर मंडियों में ग्वार की कीमतों गिरावट दर्ज हुई है. जहां शनिवार को कई मंडियो में ग्वार 7000 रूपये प्रति किवंटल या इससे ऊपर बिक रहा था वह रविवार की छुट्टी के बाद आज सोमवार को उन्हीं मंडियो में 6500 रूपये प्रति किवंटल बिकता नज़र आया है. आइये नज़र मार लें आज के ताज़ा मंदी भावों पर, 

ग्वार भाव 21 नवंबर 2022

रायसिंहनगर मंडी : 6300

श्री गंगानगर मंडी : 6182

श्री विजयनगर : 6212

नोखा मंडी : 6025

गजसिंहपुर मंडी : 6281

गोलूवाला मंडी : 6350

नोहर मंडी : 6351

रावतसर मंडी : 6181

संगरिया मंडी : 6199

भादरा मंडी : 6200

करणपुर मंडी : 6200

बीकानेर मंडी : 6025

खाजूवाला मंडी : 6025

आदमपुर मंडी : 6263

Also Read: खुशखबरी! इस राज्य ने तोड़ा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का रिकॉर्ड, किसानों से 8.93 लाख टन की खरीद

डिस्क्लेमर : ऊपर दिए भाव मंडियो और व्यापारियों से प्राप्त किए गए हैं, आजकल भावों में उतार-चढ़ाव चलता रहता है, तो व्यापार अपने विवेक से करें,