Edible Oil Price: सोया तेल में तेजी के आसार कम होने से भाव स्थिर, जानें सभी तेलों के ताजा मंडी दाम 

 

Edible Oil Price:  विदेशी बाजारों में कमजोरी के साथ ही घरेलू बाजार में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने से सोया तेल में तेजी की स्थिति अभी नहीं बन पा रही है। मंडी व्यापारियों का कहना है कि सोयाबीन मे फिलहाल लंबी तेजी के आसार कम नजर आ रहे है, क्योंकि प्लांटों में तेल का भरावा भी बढ़ता जा रहा है। किसानों और व्यापारियो के पास स्टाक बहुत अच्छा बताया जा रहा है। दूसरी ओर सामने सरसों की बंपर फसल आने का अनुमान भी है। इसलिए एक बार फिर सोयाबीन 5200 रुपये प्लांट डिलीवरी के भाव आने की धारणा बन रही है। आज प्लांट खरीदी भाव 5425-5500 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव बोले गए।

दूसरी ओर अमेरिकी सोयाबीन का साप्ताहिक निर्यात 12.75 लाख टन तक भी पहुंच गया, जो अनुमान के उच्च स्तर की ओर था। कारण सीबीओटी सोयाबीन केएलसी (अप्रैल) अपने समर्थन से ऊपर टिका हुआ है, क्योंकि व्यापारी छुट्टियों के बाद चीन की मांग की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मिले-जुले फंडामेंटल्स के कारण केएलसी सीमित दायरे में दिख रहा है। पाम तेल निर्यात कमजोर पाम तेल उत्पादन कमजोर, मलेशिया उच्च संदर्भ मूल्य, इंडोनेशिया ने संदर्भ मूल्य घटाया। बाजार एक फरवरी से बी-35 कार्यक्रम लागू करने के इंडोनेशिया के फैसले का भी इंतजार भी करेगा। देश में सोयाबीन की आवक तीन लाख 40 हजार बोरी तक की रही। इसमें से मध्य प्रदेश में सोयाबीन की आवक एक लाख 25 हजार बोरी की दर्ज की गई।

लूज तेल के ताजा भाव -

मूंगफली तेल इंदौर 1620-1640 रुपये प्रति दस किलो 
मुंबई मूंगफली तेल 1600 रुपये प्रति दस किलो 
इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1180-1185 रुपये प्रति दस किलो 
इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1160-1165 रुपये प्रति दस किलो 
इंदौर पाम 970 रुपये प्रति दस किलो 
मुंबई सोया रिफाइंड 1160 रुपये प्रति दस किलो 
मुंबई पाम तेल 897 रुपये प्रति दस किलो 
राजकोट तेलिया 2550 रुपये प्रति दस किलो 
गुजरात लूज 1600 रुपये प्रति दस किलो 
कपास्या तेल इंदौर 1075 रुपये प्रति दस किलो 

प्लांटों में सोयाबीन आज के भाव - 

अंबिका जावरा 5525 रुपये प्रति क्विंटल ।
अमृत 5575 विप्पी 5450 रुपये प्रति क्विंटल ।
अग्रवाल 5575 रुपये प्रति क्विंटल ।
सूर्या 5575 रुपये प्रति क्विंटल ।
बंसल 5500 रुपये प्रति क्विंटल ।
मित्तल 5425 रुपये प्रति क्विंटल ।
एमएस पचोर 5525 रुपये प्रति क्विंटल ।
रुचि 5450 रुपये प्रति क्विंटल ।
अंबिका कालापीपल 5450 रुपये प्रति क्विंटल ।
सालासर 5555 रुपये प्रति क्विंटल ।
अवी एग्रो 5400 रुपये प्रति क्विंटल ।
प्रेस्टीज 5525 रुपये प्रति क्विंटल ।
सांवरियां 5500 रुपये प्रति क्विंटल ।
केपी निवाड़ी 5450 रुपये प्रति क्विंटल ।

तिलहन के ताजा मंडी दाम - सरसों मीडियम 5200-5400, सरसों निमाड़ी 5500-5600 और रायड़ा 5200 से 5400 रुपये।

कपास्या खली के दाम - (60 किलो भरती) इंदौर 1925, देवास 1925, उज्जैन 1925, खंडवा 1900, बुरहानपुर 1900, अकोला 2925 रुपये।

Also Read: Wheat Farming: कृषि वैज्ञानिको ने गेहूँ की फसल के लिए जारी की एडवायजरी, देश के किसानों को मिलेगा शानदार उत्पादन