Edible Oil Price: सोयाबीन व तेल दोनों में मंदी का वातावरण, जानें सभी तेलों के ताजा मंडी दाम 

 

Edible Oil Price: सोयाबीन और सोयाबीन तेल में आज मंदी का वातावरण बना रहा। जानकारों मुताबिक विदेशी बाजारों में गिरावट आने के साथ प्लांटों की खरीदी सुस्त पडऩे से कीमतों में हल्की मंदी आई है। वही सोया डीओसी के भाव भी घटे। मलेशिया से पाम तेल निर्यात 1-15 जनवरी के बीच 28.5 % कमजोर हुआ। इस बीच चीन के आयात में 57 % तक की गिरावट आई है । भारत का पाम तेल आयात भी 1-15 जनवरी के बीच 30.50 % तक कम भी हुआ।

मख्य आयातकों से कमजोर आयात के कारण KLC ऊपरी स्तरों से फिसलकर अपने सपोर्ट के पास तक आ गया है । इन स्तरों पर भारत और चीन की खरीदारी का समर्थन मिलने पर गिरावट पर लगाम भी लगेगी। चीन के बाजार में हलकी बढ़त और मिले जुले फंडामेंटल के चलते आज KLC हलकी बढ़त दिखा रहा है । घरेलू बाजार भी विदेशी बाजारों से संकेत लेकर स्थिर खुलने की उम्मीद लेकिन डिमांड का सपोर्ट न मिलने से थोड़ी फिसलन दिख रही है ।

लूज तेल मंडी भाव (प्रति दस किलो) : 

इंदौर मूंगफली तेल 1610 से 1630 1155 रुपए।
मुंबई मूंगफली तेल 1600 1155 रुपए।
इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1210 से 1215 रुपए।
इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1195 से 1200 रुपए।
मुंबई सोया रिफाइंड 1220 से ॅॅॅ1225 रुपए।
मुंबई पाम तेल 918 रुपए।
इंदौर पाम 983 रुपए।
राजकोट तेलिया 2520 रुपए।
गुजरात लूज 1600 रुपए।
कपास्या तेल इंदौर 1155 रुपए।

तिलहन मंडी भाव : 

सरसों 5800 रुपए, रायड़ा 5700 से 5800 रुपए, सोयाबीन 4800 से 5590 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 42500 से 44000 रुपए टन।

प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 5700, प्रेस्टीज 5650, लक्ष्मी 5650, कास्ता 5625, खंडवा 5625, रुचि 5600, धानुका 5650, एमएस नीमच 5685, प्रकाश 5625, एमएस पचोर 5640 व सिवनी 5600 रुपए।

कपास्या खली ( सभी भाव 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 2100, देवास 2100, उज्जैन 2100, खंडवा 2075, बुरहानपुर 2075, अकोला 3100 रुपए।