Edible Oil Price: आज सोया तेल 9 रुपये किलो तक लुढ़का, जानें तेल- तिलहन व कपास्या खली मंडी भाव

 

Edible Oil Price: आपको बता दे कि भारत सरकार ने सोया तेल के शुल्क मुक्त आयात कोटा (टीक्यूआर) को 31 मार्च 2023 के बाद अब समाप्त कर दिया है। बीते दिनों से खाद्य तेलों की गिरावट को देखते हुए इस कदम का आगे चलकर कुछ सपोर्ट मिल भी सकता है। जनवरी की शुरुआत में ऊपरी स्तरों से सोया तेल 8-9 रुपये प्रति किलो तक सस्ता भी हो चुका है। विदेशी बाजारों की गिरावट और सोया तेल के पहले ऊंचे होने से ऊपरी स्तरों पर मांग भी अटकी है जिससे इंदौर मार्केट में भी सोया तेल के दाम निरंतर गिर रहे है।

इंदौर में सोया तेल घटकर नीचे में 1235-1240 मूंगफली तेल इंदौर 20 रुपये घटकर 1600-1620 रुपये प्रति दस किलो तक रह गया। टीआरक्यू कोटा खत्म होने से सोया तेल को कितना सपोर्ट मिलेगा इस के लिए अभी हमें थोड़ा इन्तजार करना चाहिए। देशभर में सोयाबीन की आवक 4.45 लाख बोरी के आसपास बताई गई। इंदौर छावनी मंडी में सोयाबीन बेस्ट 5600-5650 और एवरेज 4800-5000 रुपये प्रति क्विंटल तक आज बोली गई।

लूज तेल- (प्रति दस किलो के भाव) 

मूंगफली तेल इंदौर- 1600-1620 रुपये 
मुंबई मूंगफली तेल- 1600 रुपये 
इंदौर सोयाबीन रिफाइंड- 1235-1240 रुपये 
इंदौर सोयाबीन साल्वेंट - 1240-1245 रुपये 
इंदौर पाम - 990 रुपये 
मुंबई सोया रिफाइंड- 1235 रुपये 
मुंबई पाम तेल- 925 रुपये 
राजकोट तेलिया 2535 रुपये 
गुजरात लूज 1550-1575 रुपये 
कपास्या तेल इंदौर 1150 रुपये 

प्लांटों सोयाबीन के दाम : 

प्रकाश 5700, रुचि 5624, प्रेस्टीज 5675, अवी एग्रो 5650, रामा 5690, कास्ता 5650, लक्ष्मी 5650 मित्तल 5650, खंडवा आइल 5650, धानुका 5700, एमएस नीमच 5650, एमएस पचोर 5650, अंबिका कालापीपल 5650, सूर्या 5670, अमृत 5675, धीरेंद्र सोया 5700, सालासर 5700, संयज सोया 5700 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव बताए गए।

कपास्या खली- (60 किलो भरती) : 

इंदौर 2100 देवास 2100 उज्जैन 2100, खंडवा 2075, बुरहानपुर 2075, अकोला 3000 रुपये।

Also Read: खुशखबरी! मोदी सरकार का ये शानदार फैसला, किसानों को सीधे मिलेगा ये लाभ