कोटा मंडी भाव 12 अक्टूबर 2022: धान, सोयाबीन ओर उड़द बेस्ट में तेजी

 

Kota Mandi bhav 12 October 2022: राजस्थान की कोटा भामाशाह मंडी में कई तरह की फसलों की आज बंपर आवक हुई. बीते दिनों के मुकाबले आज आवक ज्यादा देखने को मिली है. मंडी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओर दिनों से ज्यादा आज करीब 52 हजार बोरी की आवक दिखी.

यदि भाव के आंकड़ो पर नज़र डाली जाए तो कुछ दिनों बाद धान में तेजी दिखी धान 50 रूपये तेज रहा, वहीं कई दिनों से सोयाबीन में भी तेजी नज़र आई है सोयाबीन 50 रूपये तेज रहा, इसके अलावा उड़द बेस्ट भी 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेज रही. लहसुन की आवक ज्यों की त्यों बनी हुई है. ओर भाव की बात करें तो लहसुन 200-4500 रुपए प्रति क्विंटल बिकवाली हुई.

कोटा मंडी में सभी फसलों के भाव की लिस्ट कुछ इस प्रकार है,

गेहूं मिल दड़ा 2200-2265, गेहूं एवरेज 2250-2300, बेस्ट टुकड़ी 2300-2420, सोयाबीन 4200-5000, सरसों 5400-6000, धान नया (1509) 2600-3431, मक्का नई 1350-2200, मक्का पुरानी 2000-2200, अलसी 5000-5500, ग्वार 3500-4300, मैथी 4000-4600, कलौंजी 7000-8500, जौ 2000-2400, ज्वार नई शंकर 1800-2000,

मसूर 5000-6000, मूंगहरा 5000-6200, चना देशी नया बेस्ट 4200-4311, चना देशी मीडियम 4050-4250, चना पेप्सी नया 4000-4301, चना मौसमी 4100-4300, चना कांटा नया 4000-4150, उड़द पुराना 2500-5500, उड़द नया एवरेज 4300-6500, उड़द बेस्ट 6500-7300, धनिया बादामी 9000-9500, ईगल 9300-10000, नया रंगदार 10500-12000 प्रति क्विंटल रहा नज़र आए,

खाद्य तेलों का भाव इस प्रकार रहा, 

 सोया रिफाइंड फॉच्र्यून 2322, चम्बल 2281, सदाबहार 2161, एलेक्सा 1951, दीप ज्योति 2181, सरसों स्वास्तिक 2410, अलसी 2590 रुपए प्रति टिन,  (15 किलो प्रति टिन)

मूंगफली, 

ट्रक 3080, स्वास्तिक निवाई 2910, कोटा स्वास्तिक 2860, सोना सिक्का 3140 रुपए प्रति टिन। (15 किलो प्रति टिन)

रोजाना कोटा मंडी भाव के लिए - यहां क्लिक करें

Also Read: Mandi Bhav: लेवाली कमजोर रहने से सोया तेल में नरमी, जानें तेल, तिलहन व कपास्या खली के ताजा मंडी भाव