कोटा मंडी भाव 18 जनवरी 2023: धान, सरसों, चना, सोयाबीन भाव में गिरावट, जानें सभी फसलों के रेट

 

Kota Mandi bhav 18 January 2023: राजस्थान की कोटा जिले की भामाशाह मंडी अबतक की लगभग 13 हजार बोरी आवक हुई है. मंडी दिन-प्रतिदिन आवक कमजोर होती जा रही है. इसका मुख्य कारण है धान का सीजन निकल रहा है. इससे पहले सबसे ज्यादा धान की आवक हो रही थी.

वहीं फसलों में तेजी-मंदी की बात करें तो धान सुगंधा और 1121 में 100 रूपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन 100 रुपए प्रति क्विंटल, चना 50 रुपए प्रति क्विंटल, सरसों एवरेज 100 रुपए प्रति क्विंटल भाव में गिरावट रही. वहीं खास तौर और बता दे कोटा में नई सरसों की आवक शुरू हो गई है. नई सरसों की आवक 50 बोरी नज़र आई. लहसुन के भाव 700-5500 रुपए प्रति क्विंटल रहे.

कोटा मंडी भाव ( रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से)

गेहूं मिल दड़ा 2600-2700, गेहूं एवरेज 2700-2750, बेस्ट टुकड़ी 2750-2800, सोयाबीन 4500-5551, सरसों 5300-5990, सरसों नई 4200-5300, धान नया (1509) 3600-4150, धान सुगंधा 2800-3800, धान (1718) 4200-4621, धान (1121) 3800-4500, धान (पूसा वन) 3700-4701, मक्का लाल 2100-2250, मक्का सफेद 2200-2600, अलसी 5200-5400, तिल्ली 12000-14500, ग्वार 4500-5300, मैथी 5400-6200,

कलौंजी 13500-15000, जौ 2500-2900, ज्वार नई शंकर 2100-2400, ज्वार सफेद 3000-6500, बाजरा 1900-2100, मसूर 5000-6000, मूंगहरा 6000-7000, चना देशी नया बेस्ट 4500-4600, चना देशी मीडियम 4350-4500, चना पेप्सी 4300-4650, चना मौसमी 4200-4500, चना कांटा 4100-4500, उड़द एवरेज 3600-5700, उड़द बेस्ट 5500-6500, धनिया बादामी 6500-7000, ईगल 7100-7500, नया रंगदार 7300-8500

Also Read: Commodity: ग्वार गम एवं ग्वार सीड में आज तगड़ा उछाल, जानिए जीरा, धनिया, अरिंड समेत ताज़ा भाव की अपडेट

डिस्क्लेमर - दिए भाव मंडी से प्राप्त किए हुए हैं लेकिन आमतौर पर फसलों में 1-1 घंटे बाद ही उतार चढ़ाव आता रहता है. इसलिए किसान व्यापार अपने विवेक से करें,