Alwar mandi bhav: सरसों और बाजरा में मंदी, गेहूं में थोड़ा सुधार

 

Mandi Bhav: राजस्थान की अलवर कृषि उपज मंडी में बुधवार को गेहूं, जौ, चना, सरसों, ग्वार, बाजरा, कपास इत्यादि कई फसलों की आवक हुई. जिसमें से गेहूं और बाजरा के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है. अन्य फसलों के भाव में किसी प्रकार का फेर बदल नजर नहीं आया. अलवर मंडी में गेहूं 2570 से लेकर 2700 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है और जौ 2250 से 2450 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है.

कपास 6200 से 7200 रुपए, सरसों 6300 से 6800 रुपए, बाजरा 1985 से 2215 रुपए, ग्वार 3800 से 4300 रुपए, चना का भाव 5400 से 5650 रुपए प्रति क्विंटल बना हुआ है. पिछले एक सप्ताह की तेजी मंदी पर यदि नजर डालें तो सरसों का भाव 100 रुपए मंदा रहा है. वही बाजरा 2300 रुपए के आसपास बिक रहा था उसका भाव गिरकर 2215 रुपए पर पहुंच गया है. बीते एक सप्ताह के दौरान कपास के भाव में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.