MP में कॉटन की आवक यहां हुई तेज, 7 हजार किवंटल लेकर पहुंचे किसान

मध्य प्रदेश की खरगोन मंडी में कपास किसान बैलगाड़ियों वाहनों से कपास की उपज बेचने मंडी आए थे. ढाई तीन महीनों में सबसे ज्यादा आंकी गई है
 

The Chopal : मध्य प्रदेश की खरगोन मंडी में कपास किसान बैलगाड़ियों वाहनों से कपास की उपज बेचने मंडी आए थे. ढाई तीन महीनों में सबसे ज्यादा आंकी गई है. इसके पहले एक दिन में 5100 क्विंटल तक कपास मंडी पहुंचा था. कीमत की बात करें तो 5150 रुपए क्विंटल से लेकर 7680 रुपए क्विंटल किसानों को कपास का भाव मिला है.

खरगोन की कपास मंडी मध्य प्रदेश की “ए श्रेणी” मंडियों मे शामिल है. इसे निमाड़ की सबसे बड़ी कपास मंडी भी कहते है. दिवाली के बाद किसानों के खेतों से सफेद सोना निकलना प्रारंभ हो जाता है. किसान मार्च अप्रैल तक अपनी उपज बेचने मंडी पहुंचते है. सीजन में पिछले ढाई महीनों में सबसे ज्यादा कपास की उपज शुक्रवार को पहुंची है.

आनंद नगर स्थित कपास मंडी में किसान बैलगाड़ियों वाहनों से कपास की उपज बेचने मंडी आए थे. ढाई तीन महीनों में सबसे ज्यादा आंकी गई है. इसके पहले एक दिन में 5100 क्विंटल तक कपास मंडी पहुंचा था. कीमत की बात करें तो 5150 रुपए क्विंटल से लेकर 7680 रुपए क्विंटल किसानों को कपास का भाव मिला है.

गेहूं, मक्का को क्या मिले भाव

बिस्टान रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी से local 18 को प्राप्त जानकारी अनुसार 3500 क्विंटल गेहूं की उपज किसान लाए. 2150 से 2707 रुपए क्विंटल तक किसानों को दाम मिला. वहीं मक्का 8000 क्विंटल पहुंची. किसानों को उपज का दाम 1500 से 2145 रुपए क्विंटल तक मिला.

चना को क्या मिला भाव

देशी चना 1400 क्विंटल तो डॉलर चना सिर्फ 12 क्विंटल ही मंडी पहुंचा. वहीं भाव की बात करें तो देशी चना 4800 रुपए क्विंटल से 6300 रुपए क्विंटल तक बिका. जबकि डॉलर चना को 8800 रुपए से लेकर 9400 रुपए क्विंटल तक भाव मिला.

अन्य फसलों के रेट

मंडी में तुअर 35 क्विंटल, सोयाबीन 100 क्विंटल पहुंचा. तुअर को न्यूनतम 8000 एवं अधिकतम 10300 रुपए क्विंटल तक भाव मिला. सोयाबिक 3845 रुपए क्विंटल से 4411 रुपए क्विंटल तक बिका.