Bikaner mandi bhav: मूंगफली के भाव तेज, सरसों, ग्वार, चना, इसबगोल समेत सभी कृषि उपज रेट

 

Bikaner mandi bhav: बीकानेर मंडी में रोजाना बदलते भावों की रिपोर्ट लेकर रोजाना हम हाजिर हो जाते हैं. बीकानेर कृषि उपज मंडी में सरसों की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिला. परंतु मूंगफली के भाव में मामूली तेजी दर्ज की गई है. रुसी चना उच्चतम 7400 प्रति क्विंटल बिक रहा है. और जीरा के भाव में तीन दिन लगातार मंडी के बाद 22000 से लेकर 24000 रुपए प्रति क्विटल भाव बने हुए हैं. इसी तरीके से अन्य गेहूं, तारामीरा, ग्वार, मोठ, मूंग के भाव हम आपको इस लेख में बता रहे हैं. आज रविवार के दिन कृषि उपज मंडी में अवकाश रहता है इस लेख में बताई जा रहे भाव शनिवार के हैं.

बीकानेर मंडी भाव रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से,

फसल का नाम भाव
ग्वार 5100 से 5321
मुंगफली खला 4400 से 7001
सरसों 5300 से 5851
मोठ 5000 से 5141
मुंगफली चुगा 4400 से 5400
मुंग 6800 से 7811
चना 7000 से 7300
तारामीरा 4800 से 5002
रूसी चना 6900 से 7400
मेथी 5100 से 5401
गेहूं 2600 से 2951
ईसबगोल 11800 से 12800
जीरा 22000 से 24000

डिस्क्लेमर: किसी उपज मंडी बीकानेर में माल की क्वालिटी के हिसाब से कीमतों में उतार चढ़ाव बना रहता है. कई बार अच्छा माल आने पर भाव बदल भी जाते हैं. और कई बार खराब क्वालिटी का माल आने पर कीमत डाउन हो जाती है.