Chana: चना के भावों में 1500 रुपए की तेजी, 30 दिन में हुआ इतना महंगा

मांग मजबूत के चलते चना की कीमतों में उछाल आ रहा है. पिछले 30 दिनों में लगभग चना 1500 रुपए के आसपास तक महंगा हो गया है.
 

इंदौर : चना की कीमतों में आए दिन इजाफा हो रहा है. पिछले 1 महीने से लगातार चना की कीमतों में रफ्तार पकड़ी हुई है. कमजोर उत्पादन और बढ़ती हुई मांग से इंदौर मंडी में देसी चना का भाव उच्चतम 8010 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. यही चना आज से 1 महीने पहले उच्चतम 6500 प्रति क्विंटल के आसपास बिक रहा था. यानी लगभग 30 दिनों में देसी चना के भाव में 1500 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल चुका है. अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बाजार में रोजाना आयात और निर्यात होने के चलते कीमतों में मांग के मुताबिक भाव बदलते रहते हैं.

डॉलर चना के भाव में गिरावट

पिछले कुछ समय से डॉलर चना के भाव में भी बढ़ोतरी का सिलसिला चल रहा है. परंतु बीते दिन डॉलर चना के भाव में 200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही. इस गिरावट के साथ डॉलर चना 9700 रुपए प्रति क्विंटल बिका. इसके साथ ही मंडी में गेहूं का रेट 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. 2 दिन पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बाद भी मंडी में सोयाबीन की कीमतों में गिरावट रही. सोयाबीन 3750 से लेकर 4300 प्रति क्विंटल बिका. 

दालों का ज्यादा इस्तेमाल

बारिश और त्योहारों को सीजन में लोग हरी सब्जियों को छोड़कर दालों का इस्तेमाल ज्यादा शुरू कर देते हैं. चना में पिछले कुछ दिनों से मजबूत डिमांड आ रही है. जिससे कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है. चना में ये तेजी सीजन के दौरान ही आना शुरू हो गई थी. कुछ दिनों बाद जैसे-जैसे मंडियो में आवक घटती गई. इस प्रकार चना के भाव तेज होते गए.

इसके साथ ही इंदौर मंडी में बृहस्पतिवार को मसूर के भाव में 50 रुपए प्रति क्विंटल की कमी आई. जिससे मसूर की कीमत घटकर 5900 से 5950 प्रति क्विंटल रह गई. कांटा चन इन दोनों 7600 से लेकर 7700 प्रति क्विंटल बिक रहा है और चना विशाल 7500 से 7750 रुपए बीते दिन दर्ज किया गया.