आम आदमी को मोदी सरकार के इस कदम से मिलेगी राहत, दालों के दाम होंगे सस्ते
THE CHOPAL - भारत देश में दाल के मूल्यों में हो रही लगातार वृद्धि दर्ज भी की जा रही है। आपको बता दे की तमाम कोशिशों के बाद भी भारत सरकार अरहर, तुवर समेत अन्य दालों के भाव में हो रहे इजाफे को अब नहीं रोक पा रही है। आपको बता दे की ऐसे में अब भरे भारत की केंद्र सरकार ने दालों के स्टॉक की मॉनिटरिंग के लिए विशेष कमिटी भी बनाई है। इस विशेष कमिटी की अध्यक्षता उपभोक्ता मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव निधि खरे करेंगी। भारत सरकार ने ये कदम दाल को जबर्दस्ती स्टोर करने से रोकने व मूल्यों को नियंत्रित करने के लिए उठाया भी है।
ALSO READ - Gold Price: आसमान से औंधे मुंह गिरे GOLD-चांदी के भाव, जाने आज के ताज़ा रेट
क्यों दाल के भाव -
भारत सरकार का यह कहना है कि हाल के महीनों में जब पर्याप्त मात्रा में दालों का आयात देश में किया गया है। इसके बावजूद भी दाम बढ़ भी रहा हैं। आपको बता दे की ऐसा दाल का गैरकानूनी भंडारण करने के चलते हो भी रहा है। भारत सरकार के इस निर्देश के बाद अब केंद्र के अधिकारी सीधे केंद्र और राज्यों के बीच दाल के स्टॉक की स्थिति को मॉनिटर भी करेंगे। आपको बता दे की इस दौरान दाल को बाजार में जारी न कर स्टोर करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
ALSO READ - Petrol pump: पेट्रोल पंप पर नहीं लगेगा आपको चूना, रखें इन खास बातों का ध्यान
आयात पर 10 फीसदी रियायत -
बता दें कि भारत सरकार ने दाल के मूल्यों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए उस पर एसेंशियल कमोडिटी के माध्यम से आयात पर 10 फीसदी रियायत भी दी थी। भारत सरकार के अनुसार नॉन एलडीसी देशों से पर्याप्त मात्रा में दालों का आयात भी हो रहा है. इससे दाल के बढ़ते भाव को नियंत्रित करने की सरकार की तरफ से कोशिश भी की जा रही है.
कार्रवाई के निर्देश -
आपको बता दें सरकार को यह शिकायत मिली थी कि आयात करने वाले पर्याप्त मात्रा में दालों को बाजार में जारी भी नहीं कर रहे हैं. इसके चलते दालों का भाव भी बढ़ रहा हैं। भारत की केंद्र सरकार ने राज्यों से भी दाल से स्टोर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.