Cotton Rate: कपास के भावों में बड़ी गिरावट, लगातार टूट रहे रेट, जानिए मंडियो के भाव

 

Cotton bhav: पिछले साल के मुकाबले इस साल नरमा और कपास के भाव में तेजी नजर आ रही है. हालांकि जब सीजन की शुरुआत में मंडियों में कपास और नरमा की आवक हुई थी उस दौरान नरमा के भाव ₹8000 प्रति क्विंटल से ऊपर चले गए थे. परंतु पिछले एक सप्ताह के दौरान कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. परंतु फिर भी पिछले साल के मुकाबले इस साल किसानों को नरमा कपास के भाव कुछ अच्छे मिल रहे हैं. साथ ही पिछले सीजन के दौरान किसानों को गुलाबी सुंडी किट के चलते भारी नुकसान हुआ था. परंतु इस साल फसलों में इस प्रकार के मामले देखने को नहीं मिले. हम आपको उत्तर भारत की मंडियों में नरमा और कपास के ताजा भाव से रूबरू करवाएंगे.

हरियाणा की आदमपुर मंडी में आज सुबह नरमा का भाव 7300 से लेकर 7400 रुपये प्रति क्विंटल देखने को मिला है. कल के मुकाबले आज अब तक मंडी में 100 रुपये की गिरावट पर नजर आई है. हालांकि शाम तक की अंतिम बोली तक कीमतों में बदलाव भी हो सकता है. इसके अलावा हरियाणा की सिरसा मंडी में आज नरमा का भाव 7350 से लेकर 7550 रुपए प्रति क्विंटल रहा है इसके अलावा कपास यानी की देसी कॉटन का भाव 7700 से लेकर 7810 रुपए प्रति क्विंटल रहा है.

निचे दिए सभी भाव शुक्रवार के हैं. 

भट्टू मंडी नरमा 7375 रुपये 
भट्टू मंडी कपास 7880 रुपये, 
डबवाली मंडी नरमा 7550 रुपये 
संगरिया मंडी नरमा 7500 रुपये 
ऐलनाबाद मंडी नरमा 7600 रुपये 
ऐलनाबाद मंडी कपास 8012 रुपये 
गोलुवाला मंडी नरमा 7340 रुपये 
गोलुवाला मंडी कपास 7500 रुपये 
फतेहाबाद मंडी नरमा 7400 रुपये 
फतेहाबाद मंडी कपास 7800 रुपये