Guar Mandi Bhav: राजस्थान की इस मंडी में टॉप भाव बिका ग्वार, रेट में स्थिरता जारी

 

Guar Bhav: ग्वार के भाव में कई महीनों से लगातार स्थिरता का सिलसिला जारी है. हालांकि जून के अंतिम सप्ताह के दौरान वायदा बाजार में ग्वार की कीमतों में मामूली हलचल देखने को मिली थी. परंतु फिर यह सिलसिला आगे नहीं बढ़ पाया. उत्तर भारत में हरियाणा, राजस्थान के जिलों में किसान ग्वार की बड़े पैमाने पर खेती करते हैं. हर सीजन के दौरान बुवाई की जाने वाली ये फसल के भाव का किसान इंतजार करते हैं. परंतु लगातार कई महीनों से ग्वार 4500 से लेकर 5000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बना हुआ है. मंडियो से रोजाना आई अपडेट से पता चलता है कि ग्वार की कीमतें प्रतिदिन 100 से 50 रुपए उतार-चढ़ाव के बीच बनी रहती है. राजस्थान की एक बीकानेर मंडी में ग्वार 5151 रुपए उच्चतम टॉप भाव बिका है.

फसल बेचने में किसानों की सक्रियता कम

भाव कम होने के चलते किसान भी फसल बेचने में ज्यादा सक्रियता नहीं दिख रहें है. जिसके चलते मंडियो में आने वाले माल में भी लगातार गिरावट का दौर जारी है. हालांकि भविष्य में तेजी को लेकर साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता. बुवाई में कमी और बढ़ोतरी को देखते हुए ही अनुमान लगाया जाता है कि भाव कम होगा या ज्यादा. हालांकि ग्वार भाव में तेजी या मंदी आना उसकी डिमांड और खपत पर निर्भर करता है. आज हम आपके लिए राजस्थान और हरियाणा की मंडियो से ताजा ग्वार के भाव लेकर हाजिर हुए हैं. नीचे लेख में बताई जा रहे भाव रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बताई जा रही है.

ग्वार भाव (5 जुलाई 2025) रुपए प्रति क्विंटल

मंडी नाम ग्वार भाव
नोखा मंडी 4300-4900
 पीलीबंगा मंडी 5011
 आदमपुर मंडी 4700-5070
 नोहर मंडी 5000-5130
 टोंक मंडी 4000-4300
 गंगानगर मंडी 4340-5008
 ऐलनाबाद मंडी 4600-4900
मेड़ता मंडी 4600-4965
 जैतसर मंडी 4801-4971
कोटा मंडी 4500 से 5100
सिरसा मंडी 4400-4950
जयपुर मंडी 5000-5075
 बीकानेर मंडी 5000-5151
नागौर मंडी 4000-4850
 संगरिया मंडी 4200-4400

Disclaimer : ग्वार का भाव मंडियो में आवक कम ज्यादा होने और डिमांड घटने बढ़ने से बदलता रहता है. कई बार ग्वार  की क्वालिटी के चलते भी भाव में तेजी-मंदी बनी रहती है.