Gwar Mandi bhav: ग्वार के भाव में आई तेजी, इन मंडियो के रेट में उछाल

 

Gwar Ka bhav: राजस्थान की मंडियो में पिछले दो दिनों के दौरान ग्वार के भाव में तेजी दर्ज की जा रही है. आपको बता दें कि ग्वार के भाव लंबे समय से स्थिर चल रहे थे. लेकिन पिछले तीन दिनों के अंतराल 100 से 300 रूपए प्रति क्विंटल तक की तेजी दर्ज की गई है. राजस्थान की ज्यादातर मंडियो में ग्वार ₹5000 प्रति क्विंटल से नीचे बिक रहा था. वही ग्वार अब 5000 से लेकर 5100 रूपए प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच चुका है. ग्वार में आई स्थिति के बाद स्टॉक किया किसानों में मामूली खुशी देखने को मिली है. क्योंकि ग्वार की फसल को आमतौर पर ज्यादातर किसान स्टॉक करके रखते हैं. और जरूरत के मुताबिक धीरे-धीरे उसे स्टॉक को निकालते रहते हैं.

किसानों में यह संशय बना रहता है कि क्या पता कब तेजी आ जाए. लेकिन पिछले तीन दिनों के बाद तेजी आने से किसानों की लंबे समय की मायूसी थोड़ी खुशी में बदली है. आपको बता दें कि राजस्थान के हर जिले में बड़े पैमाने पर ग्वार की खेती की जाती है. जिसके कारण ग्वार का स्टॉक हर किसान के पास मिल जाएगा. अब ऐसे में हो रहे उतार चढ़ाव को देखते हुए किसानों को रोजाना भाव की जरूरत पड़ती है. इसीलिए हम राजस्थान की अलग-अलग मंदिरों के ग्वार भाव आपके सामने लेकर हाजिर हुए हैं. आइये देखें

ग्वार का भाव रुपए प्रति क्विंटल

मंडी नाम भाव
जैतसर मंडी ग्वार 4701 से 5018 
 नोहर मंडी ग्वार 4900 से 5045
श्री गंगानगर ग्वार 4725 से 5016
 देवली मंडी ग्वार 4100 से 4500
 बीकानेर मंडी ग्वार 4900 से 5081
 रावतसर मंडी ग्वार 4750 से 5050
 संगरिया मंडी ग्वार 4400 से 4750
नोखा मंडी ग्वार 4600 से 5150
मेड़ता ग्वार 4850 से 4900
सिरसा ग्वार 4500 से 4750
भट्टू मंडी ग्वार 4700 से 4850
आदमपुर ग्वार 4750 से 5032
ऐलनाबाद ग्वार 4300 से 4890
 पीलीबंगा मंडी ग्वार 5000 से 5027
 सूरतगढ़ मंडी ग्वार 4500 से 5000
घड़साना मंडी ग्वार 4950 से 5050
पूगल मंडी ग्वार 4500 से 5050
 श्रीमाधोपुर ग्वार 4825 से 4880
 सादुलशहर मंडी ग्वार 4970

डिस्क्लेमर: इस लेख में बताई जा रहे भाव मंडियो के व्यापारियों से प्राप्त किए गए हैं. ग्वार की फसल की क्वालिटी अच्छी और खराब होने पर भाव घटते बढ़ते रहते हैं.