Indore Mandi: चना के भाव डाउन, गेहूं और मूंग के दाम में बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी में आज कई फसलों के भाव में फेरबदल हुआ. किस फसल में कितनी तेजी रही और कितनी मंदी आपको यहां बताएंगे.
 

Mandi bhav: मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी में गेहूं और सोयाबीन की कीमतों में तेजी आई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार गेहूं के दाम बढ़ रही है. परंतु 30 दिनों से लगातार चना के भाव में आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया है. इंदौर मंडी में 2 दिन से डॉलर चना मंदा नजर आ रहा है. आज इंदौर मंडी में मक्का और मूंग समेत ज्यादातर फसलों में मामूली तेजी रही. मूंग की कीमतों में 400 रुपए की तेजी दर्ज की गई है. जिस भाव बढ़कर 6800 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं.

चना कांटा में आज किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिला. परंतु तुवर के दाम थोड़े उछले. इंदौर मंडी में नया मूंग पहुंचना शुरू हो गया है आने वाले कुछ दिनों में मामूली नरमी देखने को मिल सकती है. रोजाना बदलते भाव के बीच सोयाबीन 3800 से लेकर 4780 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है. इस लेख में हम आपको इंदौर मंडी में फसलों के ताजा भाव बताएंगे. आइये देखें,

सूची में दिए हुए भाव रुपए प्रति क्विंटल हैं.

फसल का नाम मंडी भाव
मक्का 2000
मसूर 5800-5624
मूंग एवरेज 6100-6669
तुअर कर्नाटक 4700-7378
डॉलर चना 10200-14788
सरसों 5320-6057
गेहूं 2600-2982
सरसों निमाड़ी 4820-5063
तुअर 6800-7106
देसी चना 5600-7673
उड़द मीडियम 4170-5697
हलका उड़द 3990-6904
सोयाबीन 3800-4788
उड़द बोल्ड 4200-4500
चना कांटा 7200
निमाड़ी तुअर 5500-8200
मूंग 6200-8100
गेहूं सुजाता 3682

डिस्क्लेमर: यहां पर बताए हुए भाव के विभिन्न व्यापारियों से प्राप्त किए गए हैं. माल की क्वालिटी के हिसाब से कीमतों में  बदलाव चलता रहता है.