जयपुर मंडी भाव 12 मई 2023: सरसों के भाव में तेजी, चना और ग्वार भाव में गिरावट, देखें सभी फसल भाव

 

Jaipur Mandi bhav 12 May 2023: राजस्थान की राजधानी जयपुर मंडी में खाद्य तेलों में मंदी के कारण सरसों मिल डिलवरी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली. सरसों कच्ची घानी तेल भी 300 रुपए क्विंटल भाव गिर गए. कांडला पाेर्ट पर पाम ऑयल 200 और साेया तेल 150 रुपए क्विंटल नीचे उतर गया. काेटा साेया रिफाइंड तेल में 100 रुपए क्विंटल की भाव टूट गए. दूसरी तरफ, घटे भावाें पर बिकवाली पीछे हटने से चना मिल डिलीवरी 50 रुपए क्विंटल तेजी देखने को मिली. लेकिन दाल और दलहन पड़ा रहा. उठाव कम हाेने से ग्वारगम में 100 रुपए क्विंटल की गिरावट रही. सामान्य काराेबार से अनाज, ग्वार सीड एवं चीनी के भाव स्थिर रहे

जयपुर मंडी भाव 12 मई 2023

गेहूं मिल डिलीवरी 2225-2250, गेहूं दड़ा 2200-2225, मक्का लाल 2100-2200, बाजरा 2200-2300, ज्वार पीली 2500-2600, नया जौ लूज 1700-2000 रुपए प्रति क्विंटल,

दाल-दलहन का भाव

मूंग मिल डिलीवरी 8000-8500, मोठ 7000-7500, चौला 7000-7500, उड़द 7000-7500, चना जयपुर लाइन 5050-5250, मूंग मोगर 10000-10500, मूंग छिलका 9000-9500, उड़द मोगर 10000-10500, अरहर दाल 11000-12200, चना दाल मीडियम 5500-5550, चना दाल बोल्ड 5956-6000 रुपए प्रति क्विंटल रहे. 

तेल और तिलहन का भाव, 

सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 5200-5205, सरसों कच्ची घाणी तेल 9800, कांडला पोर्ट पाम 9300, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 9450, काेटा साेया रिफाइंड 10000, मूंगफली तेल बीकानेर 16700 रुपए प्रति क्विंटल रहे.

ग्वार एवं ग्वारगम के भाव, 

ग्वार जयपुर लाइन 5650-5700, ग्वारगम जोधपुर 11600 रुपए प्रति क्विंटल रहे.

गुड़-चीनी का भाव: चीनी 3900-4125, गुड़ 3500-4100 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड,

रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

Also Read: CBSE Class 12 Result 2023: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे हुए जारी, चैक करने का तरीका है आसान,

डिस्क्लेमर: दिए हुए भाव मंडी से प्राप्त किए गए हैं लेकिन दिन भर में फसलों के भाव में तेजी मंदी बनी रहती है इसलिए व्यापार अपने विवेक से करें.