कोटा मंडी भाव 18 अक्टूबर 2023: सरसों, ग्वार, गेहूं, धान, चना, धनिया, मूंग, उड़द इत्यादि सभी भाव

 

Kota Mandi Bhav 18 October 2023: कोटा मंडी में इन दिनों आवक खूब हो रही है ख़राब मौसम को देखतें हुए किसान कार्यों को जल्दी निपटाना चाहतें हैं. भामाशाह मंडी डेली 1.50 से 1.60 लाख कट्टो की आवक रोजाना हो रही है. सोयाबीन 50 रूपये प्रति किवंटल, सरसों 50 रूपये प्रति किवंटल, उड़द 150 रुपए प्रति क्विंटल भाव में तेजी देखने को मिली. लहसुन की आवक 5 हजार कट्टो के आसपास रह रही है. लहसुन 5000-14500 रुपए प्रति क्विंटल भाव रहे.

कोटा मंडी भाव 18 अक्टूबर 2023

गेहूं लस्टर 2420-2525 , गेहूं एवरेज 2500-2600, गेहूं बेस्ट 2600-2801, सोयाबीन नया 4000 से 4750, सरसों 5000 से 5550, अलसी 4000 से 4600, कलौंजी 14000-16000 धान नया (1509) 2500 से 3250, चना देशी बेस्ट 5300 से 5850, चना मौसमी 5400-5850, चना पेप्सी 5000 से 6100, उड़द नया 6000-8931, उड़द पुराना 4000 से 7800, मूंग नया 6000 से 7500, मक्का लाल नई 1400 से 1900, देशी लाल बेस्ट 2000-2100,

मक्का सफेद 1700 से 2200, जौ 1600 से 1800, बाजरा नया 1600 से 1850, ज्वार शंकर 2000-2700, मैथी 5500 से 6200, तिल्ली पुरानी 11000 से 13500, नई 13000 से 16000, ग्वार 4500 से 5300, धनिया रेनडेमेज 5400-5700, धनिया बादामी 5500 से 6300, धनिया ईगल 6200 से 6500, धनिया रंगदार 6500-7500 प्रति क्विंटल रहा।

रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

Also Read : Weather Today: उत्तरी भारत में बरसात व बर्फबारी से हुआ ठंड में इजाफा, जाने अपने राज्य का मौसम का मिजाज