कोटा मंडी भाव 29 मार्च 2024 : रोजाना 1.50 लाख कट्टे आवक, सरसों, धान व चना धड़ाम और गेहूं, लहसुन ने पकड़ी रफ़्तार

Kota Mandi Bhav : कोटा भामाशाह मंडी में गेहूं और लहसुन के भाव में तेजी देखने को मिली. इसके अलावा सरसों धन और चना के भाव में गिरावट रही.
 

Kota Mandi Bhav 29 March 2024 : कोटा की भामाशाह मंडी में इन दोनों आवक ने रफ्तार पकड़ ली है. मंडी में रोजाना 1.50 लाख कट्टो के आसपास आवक दर्ज हो रही है. सरसों 50 रुपए गिरावट के साथ 4400 से लेकर 4951 रुपए प्रति क्विंटल बिकी. वहीं गेहूं 50 रुपए तेज होकर 2300 से 2850 रुपए प्रति क्विंटल बिका. धान और चना मंदा रहे, लहसुन ने पकड़ी फिर रफ़्तार, पढ़ें भावों की लिस्ट,

कोटा मंडी भाव 29 मार्च 2024

तिल्ली 11500 से 13500, मैथी 4500 से 5051, मैथी नई 4800 से 5275, कलौंजी 13000 से 16000, धान सुगंधा 2400 से 2801, धान (1509) 3200 से 3401, धान (1718) 3600 से 4031, धान पूसा 3000 से 3501, सोयाबीन 3800 से 4500, सरसों 4400 से 4951, धनिया पुराना 5000 से 5800, नया धनिया गीला 5000 से 6200, धनिया नया सूखा 6200 से 6500,

धनिया नया रंगदार 6500 से 11500, अलसी 4500 से 4900, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4500 से 5000, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2100 से 2200, जौ नया 1800 से 1950, मूंग 6500 से 7500, उड़द 4000 से 8500, गेहूं मिल दड़ा 2250 से 2350, गेहूं एवरेज 2300 से 2400, गेहूं पुराना बेस्ट 2400 से 2450, गेहूं नया 2300 से 2850, चना 4800 से 6000 प्रति क्विंटल रहा।

कोटा मंडी में नए गेहूं का भाव क्या है.

कोटा मंडी में नए गेहूं का भाव 2300 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका है.

कोटा मंडी में सरसों का भाव क्या है.

कोटा मंडी में सरसों 4400 से लेकर 4951 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है.

Also Read : गर्मी का भयकर प्रचंड 40 के पार पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने इन राज्यों को किया अलर्ट जारी