Merta Mandi bhav: नए मूंग की आवक जारी, सौंफ और इसबगोल के भाव तेज

मेड़ता मंडी में इन दिनों सरसों के भाव में तेजी आने के बाद आवक ज्यादा हो रही है. साथ ही मूंग की आवक भी निरंतर बनी हुई है. माल की क्वालिटी के कारण मूंग के अलग-अलग देखने को मिल रहे.
 

Merta: मेड़ता मंडी में नए मूंग की आवक शुरू हो चुकी है. 2500 से 3000 कट्टे के बीच मंडी में मूंग आवक हो रही है. इसके अलावा अगर भाव को देखें तो शनिवार को एक ढ़ेरी 9500 रुपए, दूसरी ढ़ेरी 8500 रुपए और कई ढ़ेरी 5500 रुपए प्रति क्विंटल बिकी है. अब किसान भाई यह सोच रहे होंगे कि इतना फर्क क्यों आ रहा है. तो आपको बता दें की बिजाई के दौरान अगर बढ़िया क्वालिटी का बीज होगा तो उसका उत्पादन भी अच्छा होगा और माल की क्वालिटी भी बेहतर होगी.

हरा मोटे दाने वाला अच्छी क्वालिटी का मूंग मंडी में तेज रहता है. परंतु इस बार ज्यादा बारिश के कारण मूंग की क्वालिटी में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. इसलिए इस बार मूंग की क्वालिटी अच्छी नहीं आ रही. कई इलाकों में मूंग की फसल पकाव के दौरान बारिश होने के कारण मूंग की क्वालिटी खराब हुई है. पिछले सीजन के दौरान जो मूंग की क्वालिटी बेहतर आई थी उस प्रकार की इस बार नहीं आ रही है. 

इसके अलावा मेड़ता मंडी में जीरा की आवक सामान्य बनी हुई है. हालांकि जो मामूली तेजी आई थी वह कोई स्थिर तेजी नहीं है बल्कि देश में त्योहारों पर जीरे की खपत थोड़ी ज्यादा होने के कारण और मांग में मामूली इजाफा होने के कारण थोड़े भाव तेज हुए हैं.

मेड़ता मंडी भाव (शनिवार) रुपए प्रति क्विंटल

फसल का नाम भाव
तारामीरा 4500-5200
मूंग 5500-8300
चना 6000-6500
सुवा 7000-10300
सोंफ 5500-7500
ग्वार 4500-5200
इसबगोल 11000-13150
असालिया 8000-11650
रायड़ा 6400
जीरा 16000-25200