मेड़ता मंडी भाव 2 फरवरी 2024 : चना, सोंफ, जीरा, ग्वार, इसबगोल तारामीरा, असालिया इत्यादि रेट

 

Merta Mandi bhav 2 February 2024: मेड़ता मंडी में आज जीरा के भाव में तेजी दर्ज की गई. पिछले दो दिनों से लगातार जीरा के भाव में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा अन्य फसलों के भाव में किसी भी तरह का ज्यादा बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला हालांकि मामूली बदलाव कई फसलों में नजर आए. आइये जान लेते हैं मेड़ता मंडी के ताजा. 

मेड़ता मंडी भाव 2 फरवरी 2024

मूंग 5500-8500 रुपए प्रति क्विंटल, चमकी मूंग 8450-8850 रुपए प्रति क्विंटल, चना 5000-5471 रुपए प्रति क्विंटल, सुवा 7000-11700 रुपए प्रति क्विंटल, सौंफ 7900-9300 रुपए प्रति क्विंटल, जीरा 25000-33000 रुपए प्रति क्विंटल, ग्वार 4600-5015 रुपए प्रति क्विंटल, इसबगोल 12500-14900 रुपए प्रति क्विंटल, तारामीरा 4600-4900 रुपए प्रति क्विंटल, असालिया 8500-9700 रुपए प्रति क्विंटल

रोजाना मंडी भाव व्हाट्सप्प पर पाने के लिए यहां क्लिक करके व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े.

Also Read : उत्तर प्रदेश के इन 11 शहरों में माफियाओं से खाली करवाई जायेगी 3136 हेक्टेयर जमीन, इस चीज का होगा प्रयोग

Merta Mandi bhav Today : इस आर्टिकल में बताए हुए भाव मेड़ता मंडी से जारी डेली बुलेटिन से लिए गए हैं.