मेड़ता मंडी भाव 5 मई 2024: मूंग के भाव हुए डाउन, जीरा में मामूली तेजी, सौंफ में उछाल

 

Merta Mandi bhav 5 May 2024 : राजस्थान की मेड़ता मंडी में आज मूंग की कीमतों में भारी गिरावट रही. वही जीरा के भाव स्थिर नजर आए. जीरा के भाव में गिरावट के चलते इन दिनों आवक भी कमजोर हो गई है. मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसान सांवरमल ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल जीरा के भाव कम मिल रहे हैं. जिसके कारण वही किसान फसल बेचने के लिए आ रही है जिन्हें पैसों की जरूरत हो. इस साल चना के भाव में मामूली उछाल जरूर देखने को मिल रहा है. आइये देखें मंडी द्वारा जारी बुलेटिन के विस्तार से भाव, 

जरुरी सुचना : मेड़ता मंडी में आज रविवार को अवकाश रहता है. इसलिए हम आपको शनिवार 4 मई के भाव यहां दर्शा रहें हैं. 

मेड़ता मंडी भाव 5 मई 2024

जीरा : 18500-25000 रुपए प्रति क्विंटल, ईसबगोल : 11200-14200 रुपए प्रति क्विंटल, सौंफ : 6000-10500 रुपए प्रति क्विंटल, चना : 5800-6090 रुपए प्रति क्विंटल, ग्वार : 4950-5225 रुपए, सुवा : 7000-9900 रुपए, असालिया : 7800-9000 रुपए, मूंग : 5500-8000 रुपए, चमकी मूंग : 8100-8300 रुपए, कपास : 7300-7500 रुपए, रायड़ा : 4800 रुपए, तारामीरा 4300-4650 रुपए, 

मेड़ता मंडी में ऐसे तो जीरा की कई ढ़ेरी माल की क्वालिटी अच्छी होने के कारण भाव 26 हजार, 28 हजार 30 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक जा रही है. लेकिन हम इस लेख में जो आपको भाव बता रहे हैं. वो जीरा के औसत भाव हैं. ज्यादातर किसानों का माल औसत बताएं भाव के आसपास ही बिक रहा है.