Nagaur Mandi bhav: जीरा और ग्वार के भावों से किसान निराश, लगातार आ रही गिरावट

 

Nagaur Mandi: राजस्थान की नागौर मंडी में शुक्रवार को कई फसलों के भाव में बदलाव नजर आया. इस लेख में हम आपको 11 फसलों के न्यूनतम और अधिकतम भाव बताएंगे. पिछले कुछ दिनों से जीरा के भाव में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. जीरा का बीता हुआ सीजन किसानों के लिए निराशाजनक रहा. किसानों को शुरुआत में अनुमान था कि उनको जीरा के भाव अच्छे मिलेंगे लेकिन ज्यादातर मंडियो में यह देखने को मिला जीरा 18000 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 22000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच टिका रहा.

हालांकि कई मंडियो में माल की क्वालिटी अच्छी होने के कारण उनके भाव 22 से 23 हजार रुपए प्रति क्विंटल देखने को मिले. इस बार माना जा रहा है कि जीरा की बुवाई बड़े स्तर पर हुई है. लेकिन भाव में तेजी या मंदी आने को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता. इसके अलावा ग्वार भी आजकल नागौर मंडी में 4600 से 5000 के आसपास रुपए प्रति क्विंटल रहा.

नागौर मंडी भाव रुपए प्रति क्विंटल

फसल नाम भाव
 मूंग 7100 से 8150
 ग्वार 4600 से 5050
 जीरा 18000 से 21200
 सौंफ 6000 से 7800
इसबगोल 11000 से 12000
 सरसों 5000 से 5300
 तारामीरा 4700 से 4800
 ज्वार 3500 से 4400 
तिल 10000 से 11500
दाना मेथी 5000 से 5200
मोठ 4000 से 4700

डिस्क्लेमर: इस लेख में बताई जा रहे भाव नागौर मंडी के आधिकारिक ऑफिस से लिए गए हैं. माल की क्वालिटी के हिसाब से कीमतों में बदलाव होता रहता है.