नागौर मंडी भाव 25 जनवरी 2024: जीरा, ग्वार, मूंग, इसबगोल, मोठ और चना समेत अन्य उपज रेट

 

Nagaur Mandi bhav 25 January 2024: राजस्थान में पड़ रही ज्यादा ठंड को देखते हुए इन दोनों मंडियो में आवक भी काम देखने को मिल रही है. वैज्ञानिकों की एक रिपोर्ट को देखते हुए इस साल जीरा उत्पादन भी ज्यादा होने का अनुमान बताए जा रहा है. इस लेख में किसान भाइयों आपको फसलों के भाव बताएंगे.

नागौर मंडी भाव 25 जनवरी 2024

इसबगोल 12000 से 16256 रुपए प्रति क्विंटल, चना 4400 से 4850 रुपए प्रति क्विंटल, मोठ 5000 से 5800 रुपए प्रति क्विंटल, मुंग 6050 से 9000 रुपए प्रति क्विंटल, ज्वार 3400 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल, तारामीरा 4500 से 4950 रुपए प्रति क्विंटल, मैथी 5600 से 5900 रुपए प्रति क्विंटल, जौ 1600 से 1925 रुपए प्रति क्विंटल, तिल 11000 से 13150 रुपए प्रति क्विंटल, सौफ 7100 से 10000 रुपए प्रति क्विंटल, सरसों 4100 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल, जीरा 25000 से 31250 रुपए प्रति क्विंटल, ग्वार 4550 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल,

Also Read : UP Weather : उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ठंड का अलर्ट, सर्दी से अब इतने दिन और राहत नहीं

डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल में दिए हुए भाव विभिन्न प्रकार के व्यापारियों स्रोतों और मंडी से प्राप्त किए गए हैं क्वालिटी के हिसाब से फसलों के भाव में उतार चढ़ाव जारी रहता है किसी भी तरह का व्यापार अपने विवेक से करें.