नागौर मंडी भाव 7 फरवरी 2024 : मुंग, ग्वार, जीरा, सोंफ, ईसबगोल, ज्वार, मोठ, तिल

 

Nagaur Mandi bhav 7 February 2024: राजस्थान में नागौर जिले की मंडी में इन दिनों जिला के भाव में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा मूंग भी अब लगातार तेजी पकड़ रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक भारी डिमांड के चलते मूंग के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. जीरा के भाव में तेजी आने के कारण अब किसानों में उत्साह देखने को मिला है. आइये जानें मंडी भाव, 

नागौर मंडी भाव 7 फरवरी 2024

मुंग 7000 से 9350 रुपए प्रति क्विंटल, ग्वार 4500 से 4975 रुपए प्रति क्विंटल, जीरा 25000 से 34350 रुपए प्रति क्विंटल, सौफ 7500 से 11000 रुपए प्रति क्विंटल, इसबगोल 12000 से 15800 रूपए प्रति क्विंटल, ज्वार 3000 से 4000 रूपए प्रति क्विंटल, सरसों 4000 से 4875 रूपए प्रति क्विंटल, तारामीरा 4500 से 4850 रुपए प्रति क्विंटल, मेथी 5000 से 5600 रूपए प्रति क्विंटल, तिल 12000 से 13400 रूपए प्रति क्विंटल, मोठ 5000 से 5650 रुपए प्रति क्विंटल,

नोट : इस लेख में दिए भाव शाम 6 बजे तक अंतिम बोली आने के बाद अपडेट कर दिए जाएंगे. 

रोजाना मंडी भाव व्हाट्सप्प पर पाने के लिए यहां क्लिक करके व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े.

Also Read : Bihar में इन लोगों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार देगी 2-2 लाख रुपए

Nagaur Mandi bhav 2024: इस लेख में दिए हुए भाव मंडी द्वारा जारी रोजाना मंडी भाव बुलेटिन से प्राप्त किए गए हैं.