NCDEX: ग्वार गम, धनिया, ग्वार सीड और जीरा भाव में आज तेजी, अरण्डी के भाव रहे कमजोर

 

NCDEX MCX: आज वायदा बाजार में जीरा, ग्वार गम, ग्वार सीड और धनिया के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा अरंडी के भाव में आज हल्की मंडी नजर आई है. आइए जान लेते हैं वायदा बाजार और एमसीएक्स की खुलने के समय की ताजा अपडेट,

वायदा बाजार में आज जीरा 35450 पर खुला और इसके अलावा ₹400 की तेजी के साथ आज जीरा कारोबार करता हुआ वायदा बाजार में नजर आया.

ग्वार सीड आज वायदा बाजार में 5769 पर खुला और ₹18 की तेजी के साथ वायदा बाजार में आज ग्वार सीड कारोबार करता हुआ दिखा.

ग्वार गम आज 11773 पर खुला और ₹14 की गिरावट के साथ व्यापार करता हुआ वायदा बाजार में ग्वार गम नजर आया है.

धनिया आज वायदा बाजार में 6738 पर खुला और ₹30 की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ देखने को मिला है.

अरण्डी आज वायदा बाजार में 6092 पर खुली और ₹20 की गिरावट के साथ व्यापार करती हुई देखने को मिली है.

एमसीएक्स पर सोना आज 61047 पर खुला. और चांदी ₹75115 पर आज एमसीएक्स पर खुली.

कच्चा तेल आज एमसीएक्स पर 6656 रुपए पर खुला. नेचुरल गैस 174.90 पर खुली.

Also Read: Rajasthan Weather: राजस्थान में आज से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने फिर बारिश का दौर शुरू

नोट : ऊपर दी हुई वायदा बाजार और एमसीएक्स की अपडेट सुबह 9:30 बजे की है.