NCDEX: ग्वार भाव में 670 रुपए से ज्यादा बड़ी गिरावट, जीरा में आया भारी उछाल, धनिया, अरण्डी मंदे

 

NCDEX MCX: वायदा बाजार में आज ग्वार के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली इसके साथ-साथ अरण्डी और हल्दी में भी गिरावट देखने को मिली. ग्वार के भाव में बड़ी गिरावट के बाद कई किसान जिनके पास ग्वार का स्टॉक पड़ा है अब वह चिंतित नजर आ रहे हैं. ग्वार पिछले दिनों से लगातार स्थिर भाव पर चल रहा था वायदा बाजार में कभी तेजी और कभी मंदी देखने को मिल रही थी. लेकिन आज भारी गिरावट नजर आई. आइये जानें वायदा रेट.

वायदा बाजार भाव 12 मई 2023

वायदा बाजार में आज अरंडी 5560 पर खुली और 26 रूपये की गिरावट के साथ कारोबार करती हुई दिखी.

इसके अलावा धनिया आज वायदा बाजार में 5934 पर खुला और 10 रूपये की गिरावट के साथ है व्यापार होता हुआ देखने को मिला.

ग्वार गम आज वायदा बाजार में 9996 पर खुला और ₹270 की गिरावट के साथ व्यापार होता हुआ नजर आया बता दें कि शुक्रवार को भी 400 रूपये से ज्यादा की गिरावट के चलते बाद आज 10 हजार से नीचे बहुत पहुंच चुके हैं. कूल मिलाकर तीन दिनों में 670 रूपये से ज्यादा गिरावट ग्वार में रही है.

ग्वार सीड आज वायदा बाजार में 5130 पर खुला और ₹106 की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ देखने को मिला आज ग्वार सीड के भाव में भी गिरावट देखने को मिली.

जीरा आज वायदा बाजार में 47070 पर खुला और ₹460 की बड़ी तेजी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया लगातार अब जीरा भाव में दोबारा से तेजी आना शुरू हो चुकी है.

हल्दी आज वायदा बाजार में 7600 पर खुली और ₹40 की गिरावट के साथ व्यापार करती हुई देखने को मिली.

एमसीएक्स भाव 12 जून 2023

सोना आज एमसीएक्स पर 59740 पर खुला और ₹81 की गिरावट के साथ व्यापार होता हुआ दिखा. इसके अलावा चांदी आज 73336 पर खुली और ₹460 की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार करती हुई दिखी.

कच्चा तेल 5733 पर खुला और ₹92 की गिरावट रही इसके अलावा नेचुरल गैस 189.10 पर खुली

Also Read: Sahara Desert: दुनिया की सबसे बड़ी खाली जगह, जो कभी हुआ करता था जंगल