NCDEX: जीरा में जबरदस्त तेजी, ग्वार, गम और धनिया में भी उछाल, अरण्डी के भाव टूटे

 

NCDEX MCX: नमस्कार किसान साथियों, इस लेख में हम आपको वायदा बाजार में अरंडी धनिया ग्वार गम ग्वार सीड जीरा और हल्दी के भाव बताएंगे, इसके अलावा है एमसीएक्स पर सोना चांदी के ताजा भाव के बारे में भी आपको जानकारी देंगे, जीरा भाव में लगातार तेजी बनी हुई है और आज भी वायदा बाजार में जीरा के भाव में उछाल देखने को मिला इसके अलावा ग्वार गम ग्वार सीड के भाव में भी आज मामूली तेजी रही,

वायदा बाजार भाव 8 अप्रैल 2023

वायदा बाजार में आज अरंडी 5977 पर खुली और ₹4 की गिरावट के साथ कारोबार करती हुई नजर आई है.

धनिया आज वायदा बाजार में 6738 पर खुला और ₹28 की तेजी के साथ व्यापार करता हुआ नजर आया है.

ग्वार गम आज वायदा बाजार में 11590 पर खुला और ₹26 की तेजी के साथ व्यापार होता हुआ दिखा.

ग्वार सीड आज वायदा बाजार में 5707 पर खुला और ₹17 की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया है.

अब यदि बात करें जीरा की तो जीरा आज वायदा बाजार में 48200 पर खुला और 17 को ₹90 की तेजी के साथ व्यापार करता हुआ दिखा.

हल्दी आज वायदा बाजार में 73 सुपर खुली और ₹30 की गिरावट के साथ व्यापार करती हुई दिखी.

एमसीएक्स के भाव

एमसीएक्स पर आज सोना 60790 पर खुला और चांदी 77255 पर खुली.

कच्चा तेल आज एमसीएक्स पर 5855 पर खुला और नेचुरल गैस 179.60 पर खुली.

Also Read: Weather: दो रंग दिखा रहा हैं राजस्थान का मौसम, थमने का नाम नहीं ले रहा बरसात का दौर

नोट किसान भाइयों ऊपर दिए हुए भाव सुबह वायदा बाजार और एमसीएक्स खुलने के समय के हैं.