नोहर मंडी भाव: ग्वार में तेजी, मूंग रेट हुए कम, जानिए, इसबगोल, सरसों, जौ, अरण्डी के भाव

 

Nohar Mandi bhav 18 July 2025: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले की नोहर मंडी सरसों का भाव 7000 रुपए से ऊपर पहुंच गया है. वही जौ का भाव स्थिर बना हुआ है. लगातार चार दिनों तक बारिश का मौसम रहने के बाद गुरुवार से मौसम खुलना शुरू हुआ है. इसके बाद आवक में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. हालांकि गुरुवार लगभग 9 फसलों की आवक हुई. जिसमें सरसों, ग्वार, चना, मूंग, अरंडी, गेहूं, जौ, तारामीरा और इसबगोल शामिल है.

इसबगोल की तरफ बढ़ा रुझान

आज से 2 दिन पहले मूंग जहां 6400-6500 के बीच बिक रहा था. उसका भाव कम होकर उच्चतम 6260 रुपए पर पहुंच चुका है. पिछले 1 साल बाद ग्वार के भाव में 100 रुपए का उछाल आया है. बीते दो सीजन से देखा जा रहा है कि हनुमानगढ़ के नोहर इलाके में किसानों का रुझान इसबगोल की तरफ ज्यादा बढ़ा है. ज्यादा बिजाई होने के बाद मंडी में अब इसबगोल की प्रतिदिन आवक बनी रहती है. रेतीले इलाकों में ये फसल कारगर है पिछले सीजन के दौरान कई जगहों पर किसानों ने सौंफ की भी बुवाई की थी. पारंपरिक खेती को छोड़कर अब किसान ज्यादा मुनाफा वाली फसलों की तरफ ध्यान दे रहें है.

नोहर मंडी भाव

फसल नाम न्यूनतम उच्चतम
ग्वार 4800 5071
चना 5740 5805
मूंग 4500 6260
गेहूं 2400 2513
जौ 2000 2180
सरसों 6550 7024
तारामीरा 5200 5481
इसबगोल 10035 10100
अरण्डी 5700 6625

डिस्क्लेमर: यहां बताई जा रहे भाव रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से हैं. कई बार माल की क्वालिटी के हिसाब से भाव ऊपर नीचे होता रहता है.