नोहर मंडी का भाव: सरसों के रेट हुए तेज, ग्वार, बाजरी, मोठ, अरण्डी, तारामीरा समेत कई फसल रेट स्थिर

 

Nohar Mandi bhav: हनुमानगढ़ जिले की नोहर मंडी में सोमवार को सरसों 40.50 लैब 6400 से लेकर 6850 रुपए बिकी. वहीं पीली सरसों का भाव 8600 प्रति क्विंटल रहा. पिछले तीन दिनों से लगातार सरसों के भाव में तेजी का सिलसिला बना हुआ है. सोमवार को हनुमानगढ़ में बादलों की आवाजाही सिलसिला जारी रहा. कहीं-कहीं तो दिन भर बरसात होती रही. जिसके चलते नोहर मंडी में किसान माल कम लेकर पहुंचे. सोमवार को लगभग 14 से 15 फसलों की आवक रही.

दिनभर में ग्वार, मूंग, चना, मेथी, मोठ, अरण्डी, गेहूं, जौ, बाजरी, सौंफ, इसबगोल और तारामीरा की आवक हुई. सौंफ 8000 से लेकर 9970 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है. हनुमानगढ़ के नोहर इलाके में इस बार ग्वार की बजाय किस मूंग की बिजाई ज्यादा कर रहें हैं. एक किसान ने Thechopal टीम को बताया कि ग्वार के भाव लगातार स्थिर रहने और मूंग के भाव में किसानों को मुनाफा होने के चलते ऐसा हो रहा है. अब हम आपको नोहर मंडी के सोमवार 14 जुलाई के भाव बताएंगे.

नोहर मंडी भाव (रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बताए जा रहे हैं) 

फसल नाम न्यूनतम  उच्चतम
सरसों 40.50 लैब 6400 6850
सरसों पीली - 8600
गेहूं 2415 2445
मेथी 4300 4600
जौ 1905 2171
बाजरी 2200 2290
मूंग 4500 6200
सौंफ 3500 5770
तारामीरा 5325 5325
अरण्डी 5500 6525
मोठ 5081 5381
इसबगोल 8000 9970
चना 5525 5625
ग्वार 4700 4926

गौर करें: किसान भाइयों को ये भाव मंडी के व्यापारियों से लेकर यहां बताए जा रहे हैं. हमारी कोशिश रहती है कि हम आप समय पर और एकदम सही भाव बताएं. कई बार माल की क्वालिटी के कारण भाव में तेजी मंदी का सिलसिला बन जाता है.