Nokha Mandi ka bhav: ग्वार, मोठ, इसबगोल, मूंगफली, तिल, जीरा आदि फसल भाव

 

Nokha mandi bhav: राजस्थान की नोखा मंडी में शनिवार को फसलों के भाव में ज्यादा बड़ा बदलाव नजर नहीं आया. दोपहर की बोली में ग्वार के भाव में मामूली तेजी देखने को मिला परंतु शाम की अंतिम बोली में भाव में गिरावट देखने को मिली ग्वार की आवक लगातार लगभग 1500 क्विंटल रोजाना दर्ज की जा रही है. तो आइये आपको फसलों के भाव से भी रूबरू करवा देते हैं.

Nokha Mandi bhav 

फसल नाम भाव 
मोठ भाव 4300 से 4900
मेथी 5200-5400
जीरा 20000-23000
मुंग 6500 से 7300
नई मूंगफली 4600-5200
इसबगोल 11600 से 13500
शिकाई मूंगफली 5200 -5500
तिल 9800-10100
ग्वार भाव 4700 से 4910

डिस्क्लेमर : इस लेख में बताए हुए भाव विभिन्न व्यापारियों एवं स्रोतों से लिए गए हैं. माल की क्वालिटी के हिसाब से कीमतों में उतार चढ़ाव होता रहता है.