नोखा मंडी भाव 4 मई 2023: मतीरा बीज, जीरा, और इसबगोल के भाव में तेजी, देखें अन्य सभी फसल रेट

 

Nokha Mandi bhav 4 May 2023: नोखा मंडी में आज विभिन्न फसलों की आवक देखने को मिली. हालांकि इन दिनों दोबारा जीरा और इसबगोल के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. इसके साथ साथ बता दे कि आने वाले कुछ दिनों में मतीरा बीज के अंदर भी तेजी देखने को मिल सकती है. क्योंकि पिछले दो-तीन दिनों से ही मतीरा बीज में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. आइए जान लेते हैं नोखा मंडी के भाव, 

नोखा मंडी भाव 4 मई 2023

नोखा जिंसो के भाव: ग्वार 5100-5370 रुपए प्रति क्विंटल, मोठ नया 5800-6000 रुपए प्रति क्विंटल, पुराना मोठ 4500-5500 रुपए प्रति क्विंटल, मेथी 5500-6300 रुपए प्रति क्विंटल, चना 3500-4600 रुपए प्रति क्विंटल, इसबगोल 16000-23000 रुपए प्रति क्विंटल, इसबगोल हल्का लाल काला 16000-18000 रुपए प्रति क्विंटल, काली सरसों 3900-4200 रुपए प्रति क्विंटल, जीरा 36000-42000 रुपए प्रति क्विंटल, मतीरा बीज 20000-21000 रुपए प्रति क्विंटल, तिल 12300-12400 रुपए प्रति क्विंटल, गेहूं 1900-2300 रुपए प्रति क्विंटल, तारामीरा 4900-5000 रुपए प्रति क्विंटल, धनिया 5000-7000 रुपए प्रति क्विंटल, काकड़िया बीज 11700-12500 रुपए प्रति क्विंटल नज़र आए.

रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

Also Read: गहलोत सरकार की किसान मित्र ऊर्जा का इस जिलें के किसानों को मिला भारी लाभ, इस माह 19 करोड़ तक की आई सब्सिडी

डिस्क्लेमर : ऊपर दिए हुए भाव मंडी से प्राप्त किए गए हैं लेकिन दिन भर में फसलों के भाव में उतार-चढ़ाव बना रहता है इसलिए व्यापार अपनी समझ से करें.