बालोतरा में अब इस तारीख शुरु होगी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद

Rajsthan News : राजस्थान के बालोतरा जिले में रबी सीजन 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद इस महीने से शुरू होगी। इसके लिए तैयारिया शुरू कर दी गई है।

 

Purchase Of Mustard In MSP : राजस्थान के बालोतरा जिले में इस सीजन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद 1 अप्रैल की जगह 10 अप्रैल से शुरू होगी। इस सीजन 2025-26 में MSP पर (5950 रुपए प्रति क्विंटल) सरसों तथा चना की खरीद के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। केंद्र सरकार द्वारा तय लक्ष्यों के अनुरूप जिले में सरसों की 13.89 लाख मीट्रिक टन एवं चने की 6.30 लाख मीट्रिक टन खरीद प्रस्तावित है। किसान 1 अप्रैल से ई-मित्र से पंजीयन करवा सकेंगे। गिरदावरी एवं पासबुक आवश्यक रूप से पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी।