Sarso bhav: सरसों के भाव में 200 रुपए की तेजी, इन मंडियो में बदल गए रेट

सरसों के भाव में पिछले एक सप्ताह से उठापटक जारी है. बीते 7 दिनों में सरसों की कीमतों में 200 रुपए की तेजी आई है.
 

Sarso Ka bhav: हरियाणा और राजस्थान की कई मंडियो में सरसों के भाव में 50 रुपए से लेकर 60 रुपए तक का उछाल आया. मामूली तेजी आने के बाद राजधानी जयपुर सरसों 6400 से लेकर 6425 प्रति क्विंटल बिक रही है. भरतपुर मंडी में सरसों के भाव में 59 रुपए की तेजी रही. यहां रेट 6000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं. इसी बीच कोटा मंडी में सरसों का भाव 6250 प्रति क्विंटल रहा है और यहां बीते दिन 50 रुपए की तेजी रही.

सप्ताह में 200 रुपए तेज

पिछले एक सप्ताह में सरसों के भाव में 200 से 250 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है. इसके बाद मंडियो में आवक भी थोड़ी बढ़ गई है. पिछले दो से तीन दिनों में सरसों तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई है. परंतु सरसों के रेट मामूली तेज हुए हैं. हालांकि पिछले सप्ताह सरसों के भाव में हुए बदलाव को बड़ी तेजी तो नहीं कहा जा सकता. परंतु 200 रुपए प्रति क्विटल भाव बढ़ने से किसानों को जरूर थोड़ी राहत मिलेगी. फिलहाल सरसों का ऑफ सीजन चल रहा है. किसानों के पास अभी ज्यादा माल बचा नहीं है.

सरसों मंडी भाव रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से

मंडी का नाम  सरसों भाव
आदमपुर सरसों 5500/5600
सिरसा सरसों 5400/5840 
ऐलनाबाद सरसों 5400/5785
संगरिया सरसों 5519/5846 
नोहर सरसों 5500/5870 
स्योपुर सरसों 5800/5900
एमपी लाइन सरसों 6000/6150 
यूपी लाइन सरसों 6000/6125
खैरथल सरसों 6000 
अलीगढ़ सरसों 5600
अलवर सरसों 6800
अशोकनगर सरसों 5000/5700 
ग्वालियर मंडी 5800/5900
पोरसा मंडी 5625
गोयल कोटा 6250
 हिसार सरसों 5400/5600 
बरवाला सरसों 5825/5850 
दिल्ली मंडी 6150/6200 
भरतपुर मंडी 6000 
जयपुर मंडी 6400-6425

डिस्क्लेमर : माल की क्वालिटी के हिसाब से सरसों के भाव में बदलाव होता रहता है. कई बार खराब क्वालिटी के माल की कीमत कम होती है और अच्छी क्वालिटी की माल की कीमत ज्यादा, इस लेख में आपको औसत भाव बताए गए हैं.