Sarso bhav: सरसों के भावों में थोड़ी हलचल, इन मंडियो में आई तेजी

 

Sarso Mandi bhav: पिछले कुछ दिनों से शांत पड़े सरसों बाजार भाव में आज सोमवार को मामूली हलचल देखने को मिली है. आपको बता दे कि कई मंडियों में सरसों के भाव तेज हुए हैं. जहां 25 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी नजर आई है. आपको बता दे कि पिछले सप्ताह सरसों के भाव में ज्यादा बड़ा बदलाव नजर नहीं आया. लेकिन आज जिस प्रकार से मंडियो से भाव जारी हुए. उनके मुताबिक कई मंडियो में भाव स्थिर रहे हैं. पिछले सप्ताह कई बार देखा गया कि रोजाना सरसों के भाव में थोड़ी-थोड़ी मंदी देखने को मिल रही थी. हम आपको इस लेख में सरसों के ताजा भाव से रूबरू करवाएंगे.

सरसों मंडी भाव रुपए प्रति क्विंटल

मंडी नाम भाव
 बरवाला मंडी  5900 से 5950
 मुरैना मंडी सरसों 5900
 भरतपुर मंडी सरसों 6125
हिंडौन मंडी 6121
 पोरसा मंडी सरसों 5875
सुमेरपुर मंडी सरसों 6110
ऐलनाबाद मंडी 5300 से 5981
 सिवानी मंडी कंडीशन 5550
सिवानी मंडी लैब 6050
नागौर मंडी सरसों 6000 से 6400
 जोधपुर मंडी सरसों 6110
नगर मंडी सरसों 6125
टोंक मंडी 6130
हिसार मंडी 5800 से 5900
ग्वालियर मंडी 6000 से 6200
कुम्हेर मंडी 6125
गंगापुर मंडी 6190
श्योपुर मंडी 5700 से 5800

डिस्क्लेमर: रोजाना मंडियो में भाव अपडेट होते रहते हैं इस लेख में हम आपको सोमवार के सरसों के भाव बता रहे हैं. इसी तरीके से अन्य मंडियो के भाव देखने के लिए भी आप रोजाना यहां विजिट कर सकते हैं.