Sarso: सरसों तेल भाव में आया सुधार, आयातित तेलों से किसानों को नुकसान

शिकागो एक्सचेंज में तेल तिलहन  में 2% का सुधार हुआ है. वहीं आयत हो रहे तेलों के चलते किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
 
Sarso: सरसों तेल भाव में आया सुधार, आयातित तेलों से किसानों को नुकसान

Edible Oil Prices: महाराष्ट्र की मंडियो में खरीफ फसल सोयाबीन की नई आवक शुरू हो चुकी है. इसी बीच शनिवार को देश के खाद्य तेल तिलहन की कीमतों में गिरावट दर्ज हो रही है. शनिवार को सोयाबीन तिलहन के दाम भी टूट गए. शिकागो एक्सचेंज में शुक्रवार को 2% का सुधार हुआ. यहां सोयाबीन तेल कच्चा पाम तेल और सरसों तेल तिलहन की कीमतों में मामूली तेजी दिखाते हुए बंद हुआ. बाजार भाव के जानकारों से ज्ञात हुआ कि महाराष्ट्र की सांगली मंडी में नया सोयाबीन 4000 रुपए प्रति क्विंटल बिका. परंतु सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल है.

5000 रुपए की सहायता राशि

महाराष्ट्र सरकार कपास और सोयाबीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए 5000 रुपए की सहायता राशि प्रति एकड़ किसानों को देती है. यह पैसा मिलने के बाद भी किसानों का खर्च भी नहीं निकल पा रहा है. इसके मुकाबले मध्य प्रदेश में सोयाबीन के उत्पादन में उच्च स्तर पर बना हुआ है. ओर यहां राज्य सरकार द्वारा यहां कोई सहायता राशि भी नहीं दी जाती.

बाजार के जानकारों ने बताया कि, अभी मंडियो में सोयाबीन की नई फसल की आवक शुरू हुई है. परंतु आने वाले दिनों में इस आवन का आंकड़ा बढ़ जाएगा. अभी फिलहाल आवक बढ़ने के बाद भाव क्या रहेंगे इस बारे में अनुमान नहीं लगाया जा सकता. परंतु यह बातें है कि अगर सस्ते सोयाबीन का आयात बना रहा तो पहले वाले सोयाबीन की तरह इस बार का सोयाबीन भी गोदाम में ही रखे रहना होगा.

शनिवार को तेल तिलहनों के भाव में ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला बल्कि थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव रहा. आइये देखें भाव, 

टेबल में दिए हुए भाव रुपए प्रति क्विंटल में है,

सरसों तिलहन 5,925-5,965
मूंगफली  6,425-6,700
सरसों तेल दादरी 11,600
तिल तेल मिल डिलिवरी 18,900-21,000
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 9,775
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला 8,350
सोयाबीन दाना 4,300-4,330
सोयाबीन लूज 4,110-4,235
सीपीओ एक्स-कांडला 8,750
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली 10,100