Sarso: सरसों के भावों में मामूली उछाल, इन मंडियो में बनी तेजी

पिछले कुछ दिनों से सरसों के भाव में उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है. इसी बीच कौन सी मंडी में क्या भाव चल रहा है यह आप यहां इस लेख में जानेंगे
 

Sarso Mandi bhav: सरसों के भाव में उठापटक का सिलसिला जारी है. घरेलू मांग के तल से सरसों के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है. माना जा रहा है कि त्योहारों के चलते डिमांड बढ़ने से सरसों की कीमतों में उछाल आ रहा है. परंतु बीते दो दिनों से भाव स्थिर बने हुए हैं. शनिवार को भी ज्यादातर मंडियों में मामूली मंडी तो कहीं-कहीं 20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक की तेजी देखने को मिली.

हम आपको रोजाना हरियाणा और राजस्थान की मंडियो में सरसों के भाव से अवगत करवाते हैं. जैसे ही सरसों के भाव बढ़ाना शुरू हुए उसके बाद मंडियो में आवक बढ़ाना शुरू हो गई. मंडियो में हुई तेजी और मंडी की बात करें तो भरतपुर में सरसों 39 रुपए मंदी रही, दिल्ली में भी सरसों 25 रुपए परंतु बरवाला मंडी में सरसों 75 रुपए तेज बिकी. इसी प्रकार हम आपको नीचे सूची में विस्तार पूर्वक के मंडियो के भाव बताएंगे,

सरसों मंडी भाव रुपए प्रति क्विंटल

मंडी नाम भाव
चरखी दादरी भाव 6625-6675
दिल्ली भाव 6650 से 6675 6650-6675
सुमेरपुर भाव 6425
मुरैना भाव 6250
गंगापुर सिटी भाव 6800 
गंगानगर भाव 6200  
खैरथल भाव 6700 
अलीगढ़ भाव 6000-6300
अलवर भाव 6700 
मुरैना भाव 7750
ग्वालियर भाव 6300 से 6500 
पोरसा भाव 6225
हिसार भाव 6400
बरवाला भाव 6300 
जयपुर भाव 7050
सिरसा भाव 6000 से 6541
ऐलनाबाद भाव 5900 से 6400 
 नोहर भाव 6100 से 6630