Sumerpur Mandi Bhav: सरसों व ग्वार के भाव में आई जबरदस्त तेजी, अरंडी और तारामीरा के दाम हुए धड़ाम

 
Sumerpur Mandi Bhav: सरसों व ग्वार के भाव में आई जबरदस्त तेजी, अरंडी और तारामीरा के दाम हुए धड़ाम

Sumerpur Mandi Bhav : राजस्थान में पाली जिले की सुमेरपुर की कृषि उपज मंडी में सभी प्रकार के अनाज की आवक अच्छी खासी हो रही है। इस दौरान मंडी में सरसों का भाव 5800 से 6100 रुपए रहा है। जो पिछले दिनों के मुकाबले 100 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहा है। इसी के साथ ग्वार के भाव में 50 रुपए तेजी दर्ज की गई है। वहीं तारामीरा और अरंडी के भाव में मंडी दर्ज की गई है। तारामीरा का भाव 20 रूपए प्रति क्विंटल और अरंडी के दाम 25 रुपए प्रति क्विंटल टूट गए हैं। आईए जानते हैं सुमेरपुर मंडी में सभी कृषि जिंसों के भाव क्या रहे है।

सुमेरपुर मंडी भाव (Sumerpur Mandi Bhav)

फसल भाव
गेहूं 2450-3000
जौ 2200-2500
मक्का 2350-2550
बाजरा 2500-2600
ज्वार 2700-4300
सरसों 42 प्रतिशत 6300
सरसों 5800-6100
तारामीरा 5000-5250
अरंडी 5900-6161
चना 5000-5401
मूंग 6000-7300
उड़द 6000-7000
ग्वार 4500-4900