Coco Meaning : कोको ले गई भाजपा के वोट,  राकेश टिकैत के मुंह से निकले शब्द का क्या है मतलब,

 

The Chopal

Coco Word Meaning : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट बेल्ट की 58 सीटों पर कल ही मतदान हुआ है. आम लोग वोटिंग प्रतिशत के आधार पर सोच-विचार में जुटे हुए हैं और वहीं यूपी व देश के दूसरे राज्यों के लोग 'कोको' शब्द का मतलब तलाश में जुटे हुए हैं. भाकियू किसान राकेश टिकैत की के मुँह से निकले इस शब्द की काफ़ी चर्चा प्रदेश व अन्य राज्यों हो रही है. आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी ने भी सोशल मिडिया पर पोस्ट डालकर लिखा की लोग 'कोको' शब्द का अर्थ डिक्शनरी में ढूंढ रहे हैं.

यह है कोको का मतलब 

अगर आप भी कोको शब्द का मतलब ढूंढ रहें है तो आइये हम आपकी परेशानी कम कर देतें है. 'कोको' बाज की एक छोटी सी नस्ल होती है. यह बहुत ज्यादा फुर्तीली होती है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में आमतौर पर बच्चों को ठगने के लिए कोको शब्द इस्तेमाल किया जाता है. वहीं दादा-दादी या फिर किसी बड़े को जब बच्चों के हाथ से कोई चीज बहला-फुसला कर लेनी होती है तो छिपाकर कह दिया जाता है कि 'कोको' ले गया. और बच्चे मन के सच्चे आसमान की तरफ देखने लगते हैं व तब तक सामान को जेब में रख लेते हैं.

राकेश टिकैत कहीं यह बात 

“मुजफ्फरनगर में एक विचारधारा है कि चाहे कोई एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हो, परंतु एक साथ बैठ जाते हैं. यहां पर कोई टकराव नहीं होता. हम मुजफ्फरनगर को उसी दिशा में ले जाना चाहते हैं. कल शाम तक होगा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है, जिसको जहां वोट करना है, वो वहां वोट दे आया.”