Election Results: कर्नाटक में चुनावी गिनती जारी, कांग्रेस 120 सीटों पर आगे, जाने बीजेपी व अन्य को कितने सीटों पर आगे

 

THE CHOPAL - कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों के बाद अब शनिवार को मतगणना शुरू भी हो गई है। आपको बता दे की मतगणना शुरू होने के साथ ही BJP और कांग्रेस के बीच बहुत बड़ी कड़ी टक्कर देखने को मिल भी रही थी। ताज़ा जानकारी के मुताबिक 224 सीटों पर आ रहे शुरुआती रुझानों में अब कांग्रेस 107 सीटों पर बढ़त बनाए भी हुए है। वहीं भाजपा 90 सीटों पर आगे चल भी रही है. हालांकि शुरुआत में BJP ने तेजी से बढ़त हासिल भी की थी लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही कांग्रेस ने आगे का रास्ता भी देख लिया है. वहीं बात की जाए JDS की तो पार्टी 25 सीटों पर बढ़त भी बनाए हुए है। अन्य भी 1 सीट पर आगे चल भी रहे हैं।

ALSO READ - क्या कबाड़ हो जाएगी सभी डीजल कार, भारत सरकार डीजल कारों के बैन पर ले सकती हैं बड़ा फैसला 

बोम्मई भाजपा के टिकट पर अबकी बार चौथी पर चुनावी दंगल में उतरे भी हैं. 2008 से CM बोम्मई लगातार 3 जीत दर्ज कर हैट्रिक भी बना चुके हैं और अब चौथी बार वे जीत की तरफ देख भी रहे हैं. हालांकि अब ये देखना होगा कि कांग्रेस और JDS कोई करामात यहां पर दिखाएंगे फिर नहीं.