OP Chautala : गावों की चौपाल से लेकर शहरों तक चर्चा में ओपी चौटाला, पढ़िए ग्रामीण व शहरी जनता की राय

The Chopal , Haryana OP Chautala : हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए है. अब इन सुर्खियों की बड़ी वजह है (JBT) मामले में उनकी तिहाड़ जेल से रिहाई. लोगों के बीच आने से पहले उनका नाम जुबान पर चढ़ सा गया है. ओमप्रकाश
 

The Chopal , Haryana

OP Chautala : हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए है. अब इन सुर्खियों की बड़ी वजह है (JBT) मामले में उनकी तिहाड़ जेल से रिहाई. लोगों के बीच आने से पहले उनका नाम जुबान पर चढ़ सा गया है.

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला

ओमप्रकाश के पैतृक इलाके डबवाली और सिरसा के गावों की अगर हम बात करें तो एक अलग से नजारा और चर्चाएं सामने निकल कर आ रहा है. गांव-गलियां, शहर में पार्क हो या फिर कोई भी सार्वजनिक जगहों पर लोग इकट्ठे होते हैं तो चर्चा का मुख्य विषय इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला होते हैं. राजनीति से दूर-दूर का वास्ता न रखने वाले लोग व गांव-गुहाड़ में राजनैतिक जानकार भविष्य की कुंडली बना डालते हैं. OP Chautala

पूर्व मुख्यमंत्री की रिहाई को इनेलो के लिए मजबूत बता रहे ग्रामीण

गावों की चौपाल की मुख्य तौर पर बात ही अलग है. हालांकि ग्रामीण आंचल में कोरोना के अधिक प्रभावी होने के कारण चौपाल पर कम ग्रामीण जुट रहे हैं. जितने भी जुट रहे हैं ताश खेलते हुए वह ओमप्रकाश चौटाला और अभय सिंह चौटाला नाम ले रहे हैं. पंचायती तथा निकाय चुनावों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री की रिहाई को इनेलो के लिए मजबूत बता रहे हैं. चौपाल में बैठे ग्रामीण सतबीर जाखड़ का कहना है “इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने ग्रामीण तथा शहरी इकाइयों को जीतकर सत्ता का दरवाजा खोला है. इस बार उनकी मौजूदगी बड़ा परिवर्तन लेकर आएगी. उनका कहना है की इनैलो पार्टी को नई संजीवनी मिली है.”

यहां तक की कुछ ग्रामीण जानकारों का यह भी मानना है की अब तक विपक्षी नेता के रुप में उभर रहे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का रास्ता मुश्किल हो गया है. चूंकि पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश आएगा, वे नई ऊर्जा के साथ चलेंगे. बुजुर्गों का कहना है कि उनके बाहर आने से इनेलो को नई संजीवनी मिली है. उनका कहना है पार्टी तेजी से आगे बढ़ रही है.

हरियाणा के सिरसा में जिंदा जला व्यक्ति, पुलिस कर रही मामले की जांच