थाने में सलाखें देख दुष्‍कर्म के आरोपित का छूटा पसीना, फटफाट पीड़िता से शादी के लिए हुआ तैयार

The Chopal , Rohtak rohtak khabar : हरियाणा के जिले रोहतक शहर की एक कालोनी की रहने वाली बीएड की छात्रा से दुष्कर्म के मामले को लेकर महिला थाने में करीब 2 घंटे तक ड्रामा चला. छात्रा ने कई दिन पहले महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया था कि वर्ष 2018 में
 

The Chopal , Rohtak

rohtak khabar : हरियाणा के जिले रोहतक शहर की एक कालोनी की रहने वाली बीएड की छात्रा से दुष्कर्म के मामले को लेकर महिला थाने में करीब 2 घंटे तक ड्रामा चला. छात्रा ने कई दिन पहले महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया था कि वर्ष 2018 में सोशल मिडिया प्लेटफार्म फेसबुक से उसका संपर्क राजधानी दिल्ली के करावल नगर निवासी युवक से हुआ था. जून महीने में युवक रोहतक आया व उसे एक होटल में बुला लिया. वहां पर आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

फिर उसके बाद विरोध करने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी भी दी. शिकायत मिलने के बाद महिला थाना पुलिस ने आरोपित युवक पर दुष्कर्म व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया, जिसमें उसके माता-पिता को भी आरोपित बनाया गया. पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज कराए.

फिर छात्रा की शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस की टीम सुबह के समय आरोपित युवक व उसके माता-पिता को उठाकर ले आई. शिकायतकर्ता पक्ष को भी वहां पर बुलाया गया. पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपित पक्ष ने गुहार लगाई कि वह छात्रा से शादी करने के लिए तैयार है, परंतु उसे जेल ना भेजा जाए. इस पर लगभग 2 घंटे तक महिला थाने में ड्रामा चलता रहा. कभी उसके माता-पिता इसका विरोध जताते तो कभी किसी अन्य बात को लेकर बात बिगड़ जाती.

अंत में आरोपित युवक और उसके माता-पिता ने भी इस पर सहमति जता दी. जिसके बाद छात्रा भी शादी के लिए तैयार हो गई. दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाया गया. जिसमें तय किया गया कि दोनों की शादी अभी कराई जाए.

पुलिस मौजूदगी में कराई शादी

इसके बाद आरोपित युवक के माता-पिता ने छात्रा को अपनी पुत्रवधु के रूप में स्वीकार करते हुए उसे शगुन भी दिया. फिर मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. इस दौरान पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद रहे. पुलिस की तरफ से युवक को हिदायत दी गई कि वह 1-2 दिन में शादी को रजिस्टर्ड कराकर थाने में उसकी कापी जमा कराए.

आरोपित युवक और उसके माता-पिता को थाने में लाया गया था. जहां पर दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए. किसी पर कोई दबाव नहीं था. इसके बाद उन्होंने मंदिर में जाकर शादी कर ली. अब यह मामला कैंसिल करा दिया जाएगा.

– सुशीला, DSP रोहतक

बड़ा हादसा : ट्रैक्टर से टकराकर बस पलटी, 4 की मौत, बस की छत तोड़ घायलों को निकाला