12वीं आरएसी बटालियन को 84 कानिस्टेबल मिलेंगे, चयन सूची जारी
Dec 17, 2025, 19:16 IST
Jaipur News: 12 वीं बटालियन आरएसी, दिल्ली में कानिस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के 79 तथा कानिस्टेबल (चालक) के 5 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा 8 दिसम्बर को राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में आयोजित की गई थी। इसका अन्तिम परिणाम घोषित कर दिया गया है।
कमांडेंट श्री केवल राम ने बताया कि चयन सूची के अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेवसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है तथा कमाण्डेन्ट, 12वीं बटालियन आरएसी (आईआर) विकासपुरी, नई दिल्ली के कार्यालय तथा रियर मुख्यालय, उदयपुर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा है। परीक्षा परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी 12वीं बटालियन कार्यालय की सूचना को ही अधिकृत माना जाएगा।