किसानों के लिए बड़ी खबर! खेतों में तालाब बनवाने पर अब 90 हजार की जगह इतनी सब्सिडी देगी सरकार
THE CHOPAL - भारत देश के कई राज्यों इन दिनों गिरते हुए भूजल स्तर से काफी जूझ रहे हैं। आपको बता दे की इसका सीधा असर खेती-किसानी पर पड़ रहा है। सरकार की तरफ से सिंचाई की समस्या से निपटने के लिए कई सारी योजनाओं भी चला रही है. बता दे की राजस्थान सरकार इसी कड़ी में खेतों में तालाब खुदवाने के लिए सामान्य किसानों को 90000 रुपये तक अनुदान भी देती थी। लेकिन अब किसानों के लिए राजस्थान सरकार ने इस अनुदान को बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार रुपये तक करने का फैसला भी किया है.
अनुदान पाने के लिए योग्यता -
आप को बता दे की तालाब के द्वारा सिंचाई के लिए बारिश के पानी का संचय भी किया जाता है. तालाब के द्वारा बंजर पड़ी भूमि को खेतिहर और किसानों के लिए जीविकोपार्जन के लायक भी बनाया जा सके। आप को बता दे की इस तालाब का आकार 1200 घन मीटर से कम ओर न्यूनतम 400 घन मीटर होने पर ही प्रोरेटा बेसिस पर अनुदान भी दिया जाता है. किसानों के पास फार्म पौंड पर अनुदान पाने के लिए न्यूनतम 0.3 हैक्टेयर जमीन का होना अति आवश्यक भी होता है. पौंड का निर्माण सड़क के किनारे से कम से कम 50 FEET की दूरी पर ही निर्माण होना चाहिए.
ALSO READ - मात्र 700 दिन की FD पर यहां मिल रहा बेहतरीन ब्याज, लोगो में निवेश की मची होड़
कहां करना होगा आवेदन -
आप की जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान तालाब योजना का लाभ पाने के लिए आपको अपने क्षेत्रीय सहायक कृषि अधिकारी या कृषि पर्यवेक्षक से जाकर संपर्क करना होगा। आप को बता दे की जहा भी आपको तालाब का निर्माण करवाना है उस जगह पर जियो टैगिंग लगवाकर ई-मित्र पोर्टल पर जाकर आवेदन भी करना होगा. इसके बाद इस योजना के जरिए तालाब बनवाने के लिए आपको 1 लाख 10 हजार रुपये आपके खाते में ट्रांसफर भी कर दिए जाएंगे.
ALSO READ - PM Kisan Yojana: इस राज्य के फर्जी किसानों ने डकार ली 43 करोड़ की राशि, कृषि विभाग ने वसूले सिर्फ 53 लाख