हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा सरकार के दूसरे कार्यकाल के 600 दिन पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संबोधित किया. मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले हरियाणा 600 दिन सरकार के प्रगति और विस्तार के नाम से 600 दिनों के कामकाजों की जानकारी वाली पुस्तक का विमोचन किया गया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल
सीएम मनोहर लाल ने बताया की हरियाणा के 12 लाख से ज्यादा परिवार पहचान पत्र के मुखियाओं को राज्य सरकार पांच हजार रुपये की राहत राशि देगी. उन्होंने कहा अप्रैल, मई एवं जून का औसत बिजली बिल यदि 50 फीसद से कम है तो ऐसे लोगों के लिए फिक्स चार्ज 10 हजार रुपये महीने से कम होने की स्थिति में सारा रिफंड किया जाएगा. 10 हजार से 40 हजार रुपये तक यदि फिक्स चार्ज है तो उसे 10 हजार रुपये एकमुश्त लाभ मिलेगा. 40 हजार रुपये से अधिक फिक्स चार्ज है तो 25 फीसद रिबेट दिया जाएगा. 30 जून तक बिजली उपभोक्ताओं पर कोई अधिभार नहीं लगेगा.
उन्होंने कहा की 67 फीसद गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है. सरकार की योजना है कि बाकी बचे हुए वन थर्ड गांव में भी 24 घंटे बिजली देने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं. मनोहर लाल ने कहा कि हमने ट्यूबवेल कनेक्शन छोड़ दिए हैं. 35 हार्स पावर तक हम प्राथमिकता देंगे. 15 हार्स पावर से ऊपर तक मोटर वाले ट्यूबवेल को हम माइक्रो इरीगेशन अपनाने के लिए कहेंगे. हमने पानी के संकट को नहीं समझा तो अगली पीढ़ियां इसका परिणाम भुगतेंगी. 100 फीट से नीचे यदि पानी चला गया तो अनिवार्य रूप से माइक्रो इरीगेशन सिस्टम को अपनाना होगा. माइक्रो इरीगेशन पर हम 85 फीसद सब्सिडी दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सितंबर तक जो लोग ई-ट्रैक्टर खरीदेंगे उनमें से पहले 600 लोगों को 25 फीसद छूट सरकार की और से दी जाएगी. सीएम ने कहा कि हर खेत की फसल का डाटा हम तैयार कर रहे हैं. ड्रोन मैपिंग कराएंगे. हम ड्रोन कारपोरेशन आफ हरियाणा बना रहे हैं. जिस भी विभाग में ड्रोन से काम करने की जरूरत पड़ेगी. पहले चरण में 100 ड्रोन और दूसरे चरण में 100 ड्रोन और खरीदेंगे. अभी हमारे पास 40 ड्रोन हैं. ऐसा करने पर हम आसानी से पूरे राज्य में हर विभाग का जरूरत के हिसाब से एरियल सर्वे करा सकेंगे. सालों का हिसाब चाहने वालों को दिनों का हिसाब देंगे.